आज दिनांक 19 जुलाई 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वहीं भाग्यांक 2 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर आज आपको कुछ नवीन परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा जो आपको नई चुनौती के लिए सुदृढ़ व बेहतर बनाएगी। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। घर परिवार से जुड़े मसलों को लेकर भी दिन बढ़िया रहने वाला है। पारिवारिक जन आपके प्रति मान-सम्मान का भाव दर्शाएंगे। यदि आप किसी नए कार्य के आरंभ के बारे में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे मसलों को लेकर भी आपका दिन अनुकूल बना रहेगा। संतान की ओर से आपको सुख की प्राप्ति होगी।
अंक 2
आज आज आप अपने आपको आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है। यदि आप किसी नए मकान, दुकान आदि की खरीदारी के बारे में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे तथ्यों को लेकर आपका आज का दिन ठीक नहीं है। राजनीति से जुड़े जातकों के लिए दिन शानदार रहेगा। आज आपका दिन थोड़ा अधिक भागदौड़ से भरा हो सकता है। आज आपकी माताजी की सेहत की स्थिति भी प्रभावित हो सकती है, अतः उनके स्वास्थ्य पर ध्यान दें।
अंक 3
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन सामान्य बना रहेगा, हालांकि धन संबंधी किसी खास विषय वस्तु को लेकर आपका मन विचलित हो सकता है। आज संगीत व अन्य कलात्मक कार्य हेतु आपका रुझान बढ़ेगा। आज के दिन वाहन चलाते वक्त आप काफी सावधानी बरतें। आपके सेहत की स्थिति आज ठीक रहेग, मौसमी प्रभाव आपको प्रभावित कर सकता है। अतः अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें।
अंक 4
दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए दिन बेहतरीन रहेगा, आपका दिन सुखद व शुभकारी बना रहेगा। आज आपकी आमदनी हेतु भी कुछ नये मार्ग प्रशस्त होंगे। हालांकि आज कोशिश करें कि आप अपनी वाणी एवं क्रोध पर नियंत्रण रखें अन्यथा आपके लिए नकारात्मक परिवेश उत्पन्न हो सकता है। आज के दिन वित्तीय लेन-देन करने से भी बचें। आज कोई अन्य जन आपकी लापरवाही का लाभ उठा सकता है या फिर आपके माध्यम से वे अपने लाभ सिद्ध कर सकता है। ऐसे में आपको चौकन्ना रहने की आवश्यकता है।
अंक 5
आज आपको कुछ नया व बेहतर सीखने को मिलेगा जिससे आप अपने आपको बौद्धिक तौर पर बेहतर स्थिति में होता हुआ महसूस करेंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन अनुकूल बना रहेगा। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकता है। आज आप अपनी ओर से जीवनसाथी के प्रति क्रोध का भाव जता सकते हैं जिससे आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। कोशिश करें कि परिस्थितियों को संभाला जाए, ना कि बात को अधिक तूल दिया जाए।
अंक 6
आज आपके कुछ नए मित्र बन सकते हैं जो आपके लिए लाभकारी साबित होंगे। आपके पुराने मित्रों से भी आपके संबंध अधिक गहरे एवं बेहतर होंगे। आर्थिक तौर पर यदि आप निवेश करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे मामलों को लेकर दिन अच्छा रहेगा। वहीं भाई बहनों में से किसी से आज बेवजह बहसबाजी हो सकती हैं। आज आपको कुछ प्रभावशाली व श्रेष्ठ व्यक्तियों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी जिससे आपकी उन्नति के योग नजर आ रहे हैं।
अंक 7
आज आपको आपके सगे-संबंधियों की ओर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। कारोबार की दृष्टि से आज आपको काफी सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी अन्य से सलाह मशवरा अवश्य ही करें, परन्तु अपनी बौद्धिकता का भी इस्तेमाल करें। किसी अन्य की बातों में आकर कोई महत्वपूर्ण कदम लेने से बचें अन्यथा नुकसान हो सकता है। दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को जीवनसाथी की ओर से कुछ खास सलाह प्राप्त हो सकती है जो आपके लिए लाभदायक एवं उन्नति प्रदायक साबित होगी।
अंक 8
आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन काफी शानदार बना रहेगा। आपको अचानक धन लाभ की प्राप्ति होगी। यदि आप साझेदारी में कारोबार आरंभ करने के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे मसलों को लेकर भी आपका दिन लाभकारी रहेगा। वहीं आज आप संतान के साथ समय व्यतीत करने को इच्छुक रहेंगे किंतु व्यस्ततापूर्ण दिनचर्या के कारण आप उनके साथ अधिक समय नहीं बता पाएंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बढ़िया बना रहेगा। आज आपके घर में अतिथियों का आवागमन हो सकता है।
अंक 9
आज आपको अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों को लेकर कहीं यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। आज आपके कुछ नये शत्रु भी पनप सकते हैं, आपको उनसे सावधान रहने की भी आवश्यकता है। कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर आज आपका दिन थोड़ा व्यस्त हो जाएगा। आज कोशिश करें कि अपने आपको नकारात्मक कार्यों एवं संगत से दूर रखें। आज आपको महत्वपूर्ण व प्रतिष्ठित व्यक्तियों से वार्तालाप करने के दौरान अपने वाणी व शब्दों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।