मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 19 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 6 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक-1
आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी, आज आज आर्थिक हालात के मजबूत होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं आज वाहन चलाते समय आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है, किसी प्रकार की दुर्घटना आदि घटित होने के भी आसार है। हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं और अपने वाहन से संबंधित दस्तावेजों को भी साथ में रखें। प्राकृतिक तौर पर आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है, आज सेहत की स्थिति प्रभावित हो सकती हैं। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आभूषण, गहने, उपहार आदि खरीदने के लिए बाहर जा सकते हैं।
अंक - 2
आपके मन में आज किसी बात को लेकर पछतावे की भावना बनी रहेगी, जिस वजह से आप स्वयं को काफी दुखी व बुरा महसूस करेंगे। आप अपने मानसिक तनाव व दुख की वजह से अपने कार्यक्षेत्र पर भी अधिक समय पर ध्यान नहीं दे पाएंगे, आपका मन कारोबार में नहीं लगेगा। आज आपको कहीं आसपास के क्षेत्र में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, आपके पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। भाई के साथ रिश्ते बेहतर हो सकते हैं, आप के मध्य के मनमुटाव दूर होने के आसार हैं।
ये भी देखें: आज का कर्क राशिफल जानिए
अंक - 3
आर्थिक लेन-देन को लेकर आपका आज का दिन ठीक नहीं रहने वाला है, अतः आर्थिक लेनदेन में परहेज करें। ना ही धन किसी से उधार में लें, और ना ही उधार में देने का प्रयत्न करें। घर परिवार के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर आज ध्यान देने की आवश्यकता है, उनके स्वास्थ्य की स्थिति प्रभावित हो सकती है। वहीं आपके संतान के कारोबार व नौकरी में कुछ परिवर्तन आ सकता है, संभवत स्थानांतरण आदि हो जाए। यदि आपको कहीं यात्रा पर जाना पड़ रहा है तो अधिक सतर्क रहें, आपके साथ दुर्घटना अथवा वस्तुओं के चोरी होने के आसार हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का जीवन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...