मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 19 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 5 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आपका मन अत्यंत ही उग्र रहेगा, किसी भी तथ्य को लेकर आप आज काफी उत्तेजित दिखेंगे। मित्रों के साथ आप सलाह मशवरा कर सकते हैं। जिसमें आप उन्हें जानबूझकर कोई गलत परामर्श दे सकते हैं। जिस वजह से उनका भविष्य प्रभावित होगा। अतः किसी भी तथ्य को लेकर कोई भी फैसला सुनाने से पूर्व उसके दीर्घकालिक परिणाम के संबंध में सोच ले। तभी अपना निर्णय सुनाएं।
अंक - 2
सकारात्मक पक्षों की ओर ध्यान दें, किसी भी प्रकार के गैर कानूनी व गलत कार्यों में स्वयं को ना डालें अन्यथा आपको किसी बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है या किसी बड़े संकट के मध्य फंस सकते हैं। किसी तथ्य को लेकर आप स्वयं को तनावपूर्ण महसूस करेंगे। हो सकता है आपके कई कार्य अधूरे रह जाएं। आप मानसिक तनाव व दबाव की वजह से अपने कार्यों को बेहतरीन तरीके से अंजाम दे पाने में कठिनाई की अनुभूति करेंगे जिस वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: अपना आज का राशिफल देखें
अंक - 3
कारोबार की स्थिति उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगी। आप अपनी मनोनुकूल उन्नति की प्राप्ति नहीं कर पाएंगे, ना ही बहुत ही बेहतर लाभ कमा पाएंगे। वही बैंक आदि से जुड़े कार्यों के सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं, यदि आप किसी प्रकार के लोन अथवा कर्ज आदि हेतु प्रयासरत है तो उसमें भी आपको सफलता की प्राप्ति होगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातको के जीवनसाथी के स्वास्थ्य की स्थिति में उतार-चढ़ाव बना रहेगा, आपको उनका अधिक से अधिक ख्याल रखने की आवश्यकता है।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...