अंक - 7
अविवाहित विवाह योग्य जातकों के विवाह के योग बन रहे हैं, संभवत आज आपका रिश्ता तय हो जाए अथवा सगाई आदि का कार्यक्रम बन जाये। घर परिवार में किसी प्रकार के पूजा-पाठ आदि जैसे समारोह के आयोजन होने के आसार भी नजर आ रहे हैं। पारिवारिक माहौल आज बढ़िया बना रहेगा। यदि आप विदेश में शिक्षा हेतु नामांकन करवाने के लिए प्रयासरत है, तो आज आपके प्रयास सफल हो सकते हैं। अन्य विदेश से जुड़े कार्यों के लिए भी आपका आज का दिन बढ़िया रहेगा।
अंक - 8
आज आपको स्वयं को विवादित मसलों से दूर रखने का प्रयत्न करना चाहिए अन्यथा आप किसी बड़े संकट में फंस सकते हैं। आज आपके नए-नए मित्रों के बनने के आसार है, आपके कई लोगों से संपर्क बढ़ेगे। किंतु ध्यान रहे संपर्क बढ़ाने की होड़ में कहीं आप गलत लोगों की संगत में ना आ जाए। कारोबार के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, आपको अपने कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा आप किसी प्रकार के हानि का शिकार हो सकते हैं। वहीं अचल संपत्ति से जुड़े तथ्यों को लेकर भी आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।
अंक - 9
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। आपका पढ़ाई-लिखाई में मन नहीं लगेगा, साथ ही प्रतियोगिता परीक्षा आदि में भी आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। वहीं नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आज आप के मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आपके उच्च अधिकारी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। आप अपने प्रयासों से मेहनत व प्रयासों से सफलता की प्राप्ति करेंगे। वहीं घर में आपके पिता से किसी तथ्य को लेकर बहसबाजी हो जाने के आसार हैं, अपनी वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखें एवं बौद्धिकता का प्रयोग करें।