अंक- 4
आज आपके सभी कार्य आप के मनोनुकूल संपन्न होंगे। हालांकि आज आपको थोड़ी बहुत समस्याओं का भी सामना करना पड़ेगा, किंतु समस्याओं से भयभीत होने की जगह उनका डटकर सामना करें, तभी आप मन मुताबित सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। कारोबार की स्थिति बढ़िया बनी रहेगी, आप खूब आमदनी करेंगे। आर्थिक मसलों को लेकर भी दिन आपका बढ़िया व लाभप्रद ही रहेगा। आज संतान के कार्यक्षेत्र, भविष्य आदि को लेकर आपका मन थोड़ा तनावपूर्ण हो सकता है। आज किसी यात्रा के योग बन रहे हैं। आज वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, कोशिश करें कि यात्रा को टाल ही दिया जाए।
अंक - 5
आपके विरोधी अधिक सक्रिय रहेंगे, वे आपका अप्रत्यक्ष रुप से विरोध करने के साथ-साथ प्रत्यक्ष तौर पर भी कोई ऐसी क्रियाकलाप करेंगे जो आपके मन को अत्यंत ही दुखी व आपके लिए समस्याओं को उतपन्न करने वाला साबित होगा। बावजूद इसके आप अपने बौद्धिकता के बलबूते पर सभी समस्याओं को निबटा लेंगे एवं सफलता की प्राप्ति करेंगे। कारोबार में आज लाभ होने के योग बन सकते हैं। पारिवारिक जीवन में आज किसी जन के व्यावहारिक परिवर्तन की वजह से माहौल सकारात्मक बन सकता है। विवाहित जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी रोमांटिक बीतने वाला है, आपके संबंध मधुर होंगे।
अंक - 6
आज आपको सभी पारिवारिक समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा। पारिवारिक जीवन में लंबे अरसे से चल रहे तनावपूर्ण माहौल से आपको मुक्ति मिलेगी। कोशिश करें कि आज कार्यों को टालने की बजाय उनका उचित समाधान निकाला जाए। आर्थिक मसलों पर आज आपको अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, आपका खर्च आपके लिए दीर्घकालिक समय में समस्या उत्पन्न कर सकता है, अतः खर्च पर नियंत्रण स्थापित करें। यदि आपको कोई बड़ा निर्णय लेना पड़ रहा है तो समझदारी बरतते हुए अनुभव के आधार पर ही निर्णय लेने का प्रयास करें। आज आपके सभी अटके सरकारी कार्यों के बन जाने के आसार हैं।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...