आज दिनांक 20 फरवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 2 है तो वही भाग्यांक 9 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आज आपका मन परेशान रहेगा, आज काफी चिंतित रहेंगे। किसी तथ्य को लेकर मन में भिन्न-भिन्न प्रकार के विचार उत्पन्न हो रहे होंगे जिससे आपके अंदर बेचैनी की भावना रहेगी। आप अपने कार्य क्षेत्र में अपने मन को ध्यान को केंद्रित करने हेतु प्रयास भी करते हुए नजर आएंगे। घर परिवार का वातावरण सामान्य तौर पर ठीक-ठाक रहने वाला है।
अंक 2
आज का दिन आपका काफी बढ़िया रहने वाला है, आप खूब मुनाफा कमाएंगे। आज आपका क्रोध आपके लिए संकट उत्पन्न कर सकता है, अतः अपने क्रोध पर नियंत्रण साबित करने की कोशिश करें और सोच समझ कर बोलें। आज किसी पर यूं ही भरोसा कर लेना आपको महंगा पड़ सकता है। धोखाधड़ी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सोच-समझकर और संभलकर अपने कदम आगे बढ़ाएं।
अंक 3
आज आपके अंदर गजब का आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। आप अपने आत्मविश्वास के बलबूते पर हर प्रकार की परिस्थितियों को अनुकूल बनाने का प्रयास रखेंगे। आपके अंदर जोश व उमंग की भावना देखने को मिलेगी। आज के दिन आप यात्राओं से बचने का प्रयत्न करें। यात्रा को लेकर आपका दिन ग्रह-गोचरों की परिस्थिति के मुताबिक ठीक नहीं है, अतः वाहन आदि ना ही चलाये।
अंक 4
आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम परिलक्षित करने वाला है। हालांकि कई मसलों में आपको बेहतरीन परिणाम भी प्राप्त हो सकते हैं। आप चुनौतियों का सामना करते हुए समस्याओं से निपटते जाएंगे। आज आपके गुप्त शत्रु काफी हावी हो सकते हैं, अतः उनको ध्यान में रखते हुए अपने कदम आगे बढ़ाएं।
अंक 5
आज आपके कई महत्वपूर्ण कार्य आसानी से बन जाएंगे। आपका दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आपका मन भी तनाव मुक्त होगा और कई पुरानी समस्याओं का हल चुटकियों में निकल जाएगा। आज आपको अपने अतिथियों के यहां आने-जाने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे घर परिवार व सगे-संबंधियों में भी रौनक व खुशहाली बरकरार रहेगी। घर के छोटे जनों के साथ आपको समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर भी प्राप्त हो सकता है।
अंक 6
वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए समय कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके जीवनसाथी आपकी किसी बात अथवा तथ्य से आज खूब नाराज हो सकते हैं। कोशिश करें कि उनकी भावनाओं को महत्व दें और उनका और उनके तथ्यों का पूरा-पूरा ध्यान रखें। आज माता-पिता की ओर से विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी।
अंक 7
आज आप खरीदारी हेतु योजना तैयार कर सकते हैं। खरीदारी पर आपका धन भी काफी खर्च हो सकता है। आप अपने घर परिवार की आवश्यकता की पूर्ति के साथ कई अतिरिक्त तथ्यों पर भी काफी धन खर्च कर देंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर आपका मन थोड़ा दुखी रहेगा। हालांकि घर परिवार का वातावरण काफी खुशियों से भरा-पूरा रहेगा जो आपके मन की सभी परेशानियों को दूर करने वाला साबित होगा।
अंक 8
आज आपको भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य की बदौलत आपके कई बिगड़ रहे महत्वपूर्ण कार्य भी बन जाएगें। कारोबार में आज आपका ध्यान पूरी तरह से केंद्रित रहेगा, आप कारोबार में किसी नई तरह की योजना का क्रियान्वयन भी कर सकते हैं, साथ ही खूब मन लगाकर कार्य भी करेंगे।
अंक 9
आज कोशिश करे कि बेवजह किसी से बहसबाजी ना करें अन्यथा यह आपके लिए महंगा पड़ सकता है। आज आपका मन थोड़ा अधिक थका और अस्वस्थ सा रहेगा। आज माताजी की ओर से आपको विशेष स्नेह एवं प्रेम की प्राप्ति होगी।