आज दिनांक 20 मार्च 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 2 है तो वहीं भाग्यांक 1 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आज आपको भिन्न-भिन्न प्रकार की चुनौतियां व समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक मसलों को लेकर भी आपका दिन कुछ ठीक नहीं है। आज आपने भविष्य से जुड़े तथ्यों को लेकर योजनाएं बनाने लगेंगे। कोशिश करें कि ऐसे महत्वपूर्ण तथ्यों में योजनाओं को लेकर में जल्दबाजी ना बरतें तो बेहतर रहेगा।
अंक 2
कारोबार व कार्यक्षेत्र से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके दफ्तर के कुछ कर्मचारी आपके विरुद्ध अपनी वाणी मजबूत करने का प्रयास करते हुए नजर आएंगे। आज आपके शत्रु काफी अधिक सक्रिय हो जाएंगे। अतः आपको संभाल कर रहने की जरूरत है। आपकी समझदारी व सतर्कता ही आपको किसी भी प्रकार के नुकसान से बचा सकती है।
ये भी देखें: शनिवार के मंत्र व उपाय, करें शनिदेव के साथ हनुमानजी को भी प्रसन्न
अंक 3
आज आपके घर परिवार का माहौल काफी सुखद व शानदार रहने वाला है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आपको मन मुताबिक परिणाम की प्राप्ति होगी। आज आपकी प्रसिद्धि में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है, शीघ्र ही आपकी पदोन्नति होने के योग बन रहे हैं। विवाहित जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए भी आज का दिन सुखद व खुशियों से भरा रहने वाला है।
अंक 4
कारोबार से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप उन्नति करेंगे। वहीं आज के दिन निवेश करना भी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, यह आपको भविष्य में बेहतरीन परिणाम प्रदान करेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन ठीक नहीं है, आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य किसी ना किसी तत्व को लेकर पूरा दिन कलह व विवादों से घिरा रहेगा।
अंक 5
आज आपको अपनी भाषा पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। आपकी वाणी आपके व आपके स्वजनों के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती हैं। अतः अपनी वाणी में संतुलन बनाकर रखें। आज आप अपना समय फिजूल के विषय वस्तु पर व्यर्थ करने से बचें। विद्यार्थियों को भी आज अनेकानेक प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, आप चाहकर भी अपने लक्ष्य की ओर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। परिस्थितियां तथा आपके आसपास का परिवेश आपका साथ नहीं देंगे।
ये भी देखें: इन 9 मन्त्रों के जाप से होंगे सभी ग्रह शांत, मिलेगी सभी समस्याओं से मुक्ति
अंक 6
आज आप अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित नजर आएंगे और आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कुछ महत्वपूर्ण जतन करेंगे। कारोबार व कार्य क्षेत्र आदि से जुड़े तथ्यों को लेकर भी आपका आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आपके उच्च अधिकारी आपसे खुश नजर आएंगे। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके उच्च अधिकारी आपसे प्रफुल्लित होंगे जिस वजह से वे आपके पदोन्नति व वेतन वृद्धि के संबंध में विचार कर सकते हैं। किंतु इसके बावजूद आपको अपने सहकर्मियों आदि से संभल कर रहने की आवश्यकता है, उनके मन में आपके प्रति इर्ष्या द्वेष की भावनाएं और भी अधिक बढ़ जाएंगी।
अंक 7
आज आपके ऊपर अनेकानेक प्रकार की जिम्मेदारियां बनी रहेंगे। आपके ऊपर कार्यों का बोझ अत्यधिक बना रहेगा जिससे आप स्वयं को थोड़ा परेशान महसूस करेंगे। कुछ नवविवाहित जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है, आपके मध्य प्रेम भाव विकसित होगा। वहीं संतान से जुड़े मामलों को लेकर आपका दिन अच्छा रहने वाला है। पत्रकारिता अथवा मीडिया से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी लाभकारी एवं शुभकारी रहेगा, आपको उन्नति के कोई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे। आज आपको कोई सुखद समाचार भी प्राप्त हो सकता है।
अंक 8
कारोबार से सम्बंधित विषयों को लेकर आपका दिन काफी शानदार रहने वाला है। आपको कोई सुखद व शुभकारी समाचार प्राप्त होगा जिससे आपका मन खुशी से गदगद हो उठेगा। वहीं साहित्य, संगीत, कला आदि के प्रति आज आपका विशेष आकर्षण बना रहेगा। आप ऐसे कार्य में अपना समय भी देंगे। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन बेहतर का रहने वाला है, आज आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। संतान को लेकर भी आपका आज का दिन काफी अच्छा गुजरने वाला है।
अंक 9
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। कारोबार व कार्य क्षेत्र से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आज आपको यात्रा पर जाना पड़ सकता है। शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन तो अच्छा रहेगा किंतु आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ सकती हैं, अतः उनका विशेष ख्याल रखें। कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों को अपने विवाह से जुड़े विषय वस्तु को लेकर थोड़ा अधिक इंतजार करना पड़ सकता है।