अंक - 7
सामाजिक जनों के प्रति व सामाजिक विचार धाराओं के प्रति आपका आज आकर्षण बना रहेगा, आप सामाजिक जनों के साथ अपना समय व्यतीत करना पसंद करेंगे, साथ ही नए-नए तथ्यों के संबंध में विचार करेंगे। पिछले कार्यों व उस में आने वाली बाधाओं को त्याग कर आज आप आगे बढ़ेगें नहीं तो प्रयासरत रहेंगे। आज आप अपने सभी कार्य को जोश, उत्साह व खुशी-खुशी मिटायेंगे, आप दूसरों की मदद हेतु भी तत्पर रहेंगे। वहीं आपके ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारियों के बढ़ जाने के भी आसार नजर आ रहे हैं, जिन्हे पूर्ण करने हेतु आप अपनी ओर से प्रयासरत रहेंगे। आज आपके खर्च में भी काफी बढ़ोतरी हो सकती है।
अंक - 8
कारोबार के लिए आज का दिन उन्नति प्रदान करने वाला है, आप अपने कारोबार से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन भी कर सकते हैं। संतान पर आपका धन व्यय होगा, आप उनकी शिक्षा व अपने शिक्षा व कार्य क्षेत्र आदि पर भी अपना धन खर्च कर सकते हैं। कारोबारियों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा, आपकी पुरानी समस्याओं और परेशानियों के हल मिल जाने के आसार हैं। आज के दिन की गई यात्रा आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है। आर्थिक मसलों को लेकर दिन बढ़िया रहेगा, आप स्वयं को सुखी-संपन्न महसूस करेंगे। घर मे किसी प्रकार के उत्सव अथवा समारोह आदि की धूम मची रह सकती है।
अंक - 9
आपका आज का दिन काफी अच्छा व्यतीत होने वाला है। आप हर क्षेत्र में सफलताओं की प्राप्ति करेंगे। दिन आपका सुखी-संपन्न बीत जाएगा। हालांकि आज आपके समक्ष कुछ चुनौतीपूर्ण स्थिति भी आ सकती हैं। किंतु आप इन सभी चुनौतियां से डटकर सामना करते हुए सफलता की प्राप्ति कर लेंगे। आज आपके आसपास कोई नकारात्मक प्रवृत्ति वाले जातक आएंगे जो आपके ऊपर भी अपनी नकारात्मकता का असर छोड़ जाएंगे। ऐसे में आपको अपनी बौद्धिकता का इस्तेमाल करने की आवश्यकता है, आज आप अपनी बौद्धिकता और समझदारी के बलबूते पर खूब लाभ कमा सकते हैं। आसपास कही यात्रा पर जाना पड़ सकता है। घर परिवार के जनों के साथ आपका अच्छा खासा समय व्यतीत होगा, आप सभी खुश नजर आएंगे।