अंक - 7
सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, आज आपके उच्च अधिकारी आपसे प्रफुल्लित रहेंगे। वे आपकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि के सम्बंध में विचार कर सकते है। आप शौक की पूर्ति हेतु किसी नये आभूषण, गहने आदि की खरीदारी करेंगे जिसमें आपके अच्छे खासे धन खर्च होंगे, किन्तु बावजूद इसके आप प्रसन्नचित्त रहेंगे। आज आपकी किसी यात्रा पर जाने के योग हैं, संभवतः यह आपके लिए शुभकारी हो। पिता के साथ संबंध पहले से बेहतर होंगे, पुराने वाद-विवाद समाप्त होंगे।
अंक - 8
आज आपकी मानसिक परेशानियों का समाधान निकलेगा। आप स्वयं को तनावमुक्त महसूस करेंगे। मन में शांति व सुख की अनुभूति होगी। आज आपके स्वजन व रिश्तेदारों में से किसी के यहां से किसी प्रकार के शुभ समाचार की प्राप्ति होगी जिस वजह से आपका मन और भी अधिक प्रफुल्लित हो जाएगा। घर परिवार का वातावरण खुशहाल रहेगा। वहीं पारिवारिक समस्याएं भी समाप्त हो जाएँगी जिस वजह से हालात और भी अधिक बेहतर लगने लगेंगे।
अंक - 9
सेहत के मामले में दिन कुछ ठीक नहीं है, आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव बरकरार रहेगा। आप स्वयं को आंतरिक व शारीरिक तौर पर काफी अस्वस्थ महसूस कर सकते हैं, अतः स्वयं के पूर्णरूपेण स्वास्थ्य हेतु आप योग व्यायाम प्राणायाम आदि का सहारा लें, तभी आप स्वयं में पूर्णतया स्वास्थ्य व तंदुरुस्त हो पाएंगे। कारोबारियों को टैक्स संबंधित कार्यों में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आज आपके कार्यक्षेत्र में कुछ परिवर्तन देखने को मिल रहा है, संभवत यह परिवर्तन आपके लिए कष्टदायक ही हो। ऐसे में आपको धैर्य धरकर परिस्थितियों को देखते हुए बौद्धिकता का प्रयोग कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। घर परिवार का माहौल बढ़िया रहने वाला है, पारिवारिक जन आपके प्रति प्रेम स्नेह एवं मान-सम्मान की भावना दर्शाएंगे जिस वजह से आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी, साथ ही आपके अंदर विशेष प्रकार की ऊर्जा का संचार होगा।