अंक - 7
आज आपको किसी इर्दगिर्द के स्थान पर यात्रा पर जाना पड़ सकता है, यह यात्रा आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है। आप जिस भी उद्देश्य के साथ यात्रा पर जा रहे हैं, उस उद्देश्य की पूर्ति होगी। वहीं आर्थिक निवेश के मामले में आपका आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। कारोबारियों के द्वारा आधुनिक तकनीक के विकास करने की संभावनाएं बन रही है। आप अपने कार्य क्षेत्रमें नई-नई तकनीकों को लाने हेतु प्रयासरत रहेंगे। अपने उच्च अधिकारी व सरकारी अधिकारियों से संपर्क बनाए रखें, तो ही आपके कार्य शीघ्रता पूर्वक समय रहते बेहतर तरीके से पूर्ण हो पाएंगे। आज आपको आपके प्रियजन एवं पारिवारिक जनों का सहयोग प्राप्त होगा, संभवत माता-पिता की ओर से विशिष्ट लाभ की प्राप्ति हो जाए।
ये भी पढ़ें: आज का वृषभ राशिफल जानिए
अंक - 8
आज के दिन निवेश करना आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी साबित होगा। आपके आर्थिक हालात भी बेहतर होंगे। वहीं भाई बहन की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा जिससे आपका मन अत्यंत ही प्रफुल्लित हो उठेगा। स्वास्थ्य के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी। हालांकि आपको बावजूद इसके अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक सजग रहने की आवश्यकता है, साथ ही आपके पुराने जोड़ों के दर्द आदि से संबंधित समस्या भी आपको परेशान कर सकती हैं। आज आपके घर परिवार के जन आपके तथ्यों को लेकर आप का मजाक उड़ा सकते हैं, संभवतः आप के मान-सम्मान को क्षति पहुंच सकती है।
अंक - 9
आज आप स्वयं को स्वस्थ और तरोताजा महसूस करेंगे। आप मानसिक तौर पर प्रसन्नचित्त रहेंगे एवं शारीरिक तौर पर भी स्वयं को फुर्तीला एवं जोशीला महसूस करेंगे। आप अपनी बौद्धिकता का उचित इस्तेमाल कर अपनी परिस्थितियों को बेहतर बनाएंगे, साथ ही अपने एवं अपने स्वजनों के लिए कुछ बेहतर करेंगे। आज आपको अपने गुप्त शत्रुओं से अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है, वे आपके विरुद्ध अनेकानेक प्रकार के षड्यंत्र रच रहे हैं। कोशिश करें किसी पर आवश्यकता से अधिक विश्वास ना करें अन्यथा यह आपके लिए महंगा पड़ सकता है। अधिक भरोसा करना आपको हानि पहुंचा सकता है।