आज दिनांक 23 जून 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 5 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन काफी बढ़िया रहेगा। हालाँकि आज आपके सेहत की स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है जिससे आपका मन परेशान हो उठेगा, आप शारीरिक तौर पर भी कमजोरी की अनुभूति करेंगे। वहीं मकान, वाहन आदि से जुड़े मसलों को लेकर जो भी विपत्तियां आ रही थी, उनका आज समाधान निकल सकता है।
अंक 2
आज आपका पूरा-पूरा ध्यान ज्ञान संवर्धन के कार्यों पर लगा रहेगा। आप अपने आपको विकसित व परिष्कृत करने में रहेंगे। वहीं आज आपकी कुछ अन्य गतिविधियां सक्रिय होंगी जो सभी जनों को प्रभावित करेगी। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का भार भी आज बढ़ सकता है, साथ ही खर्च में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि खर्च के साथ-साथ आमदनी के भी नए माध्यम भी आज खुल सकते हैं।
अंक 3
आज आपके अटके हुए धन आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन अच्छा तो रहेगा, किंतु आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ सकती है, उनके स्वास्थ्य की दशा प्रभावित होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके आसपास के सभी जन आपको काफी महत्व देंगे, वे आपके प्रति स्नेह एवं सम्मान का भाव बनाये रखेंगे।
अंक 4
आज आपका मन काफी उत्साहित रहेगा। आप अपने आपको जोश एवं आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। कार्य क्षेत्र को लेकर दिन बढ़िया रहेगा। हालांकि आपका दिन थोड़ा अधिक व्यस्ततापूर्ण हो जाएगा जिस वजह से आप अपने जीवन अथवा अपने परिवारवालों हेतु समय नहीं निकाल पाएंगे जिससे सम्बन्ध थोड़े प्रभावित हो सकते हैं। आज आपकी भाइयों के साथ मनमुटाव होने के आसार है, इसे दूर करने हेतु आप अपनी ओर से प्रयास करें। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन खुशहाल बना रहेगा।
अंक 5
आर्थिक मसलों को लेकर आपके लिए दिन बढ़िया रहेगा, स्थिति बेहतर होगी। कारोबार से जुड़े मसलों में भी आज आप सफलता की प्राप्ति करेंगे। वहीं शारीरिक तौर पर आज आप अपने आपको कष्ट में घिरा हुआ महसूस करेंगे। शादीशुदा जातकों के लिए दिन बहुत बेहतर नहीं है, आपके एवं आपके जीवनसाथी के मध्य नोकझोंक होती रहेगी जिससे रिश्ते में खटास बना रहेगा।
अंक 6
नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन बेहतर रहेगा। हालांकि आज आपकी किसी एक त्रुटि की वजह से बड़ा बवाल मच सकता है। आपके उच्च अधिकारी भी आप से काफी क्रोधित हो सकते हैं, अतः अपनी तरफ से पूरी सतर्कता बनाए रखें तभी आपका दिन बेहतर बना रहेगा। छात्रों के लिए भी दिन कुछ ठीक नहीं है, आज आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। आप स्वयं को लक्ष्य की ओर केंद्रित नहीं महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए थोड़ा मनमुटाव से भरा रहेगा।
अंक 7
आज आप अपनी सुख-सुविधाओं को अधिक महत्व देंगे और इसकी वृद्धि हेतु प्रयासरत नज़र आएंगे। आर्थिक मसलों को लेकर दिन बढ़िया है। आप अपने आपको सुदृढ़ व बेहतर महसूस करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन खुशहाल बना रहेगा। वहीं लोन आदि से जुड़े मसलों में आज आपको बाधाएं का सामना करना पड़ेगा। आज अपने समय को अधिक महत्व दें, फिजूल में समय बर्बाद करने से बचें।
अंक 8
आज आप खुद को मानसिक व शारीरिक तौर पर कष्ट के मध्य महसूस करेंगे। अपने आपको तरोताजा रखने का प्रयास करें, प्रकृति से जुड़ने का प्रयास करें तभी आपका मन खिला हुआ रह पाएगा और आप अपने आपको मानसिकता पर प्रसन्न महसूस कर पाएंगे। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया बना रहेगा, आपके रिश्ते में खुशहाली बरकरार रहेगी।
अंक 9
आपके लिए समय सामान्य बना रहेगा। हालांकि आज आप कुछ रचनात्मक कार्य को कर दिन को बेहतर बना सकते हैं। आज आपके द्वारा किए गए प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं, बशर्ते आप आज खूब मेहनत करें। आज फिजूल के कार्य में समय को व्यर्थ करने से बचें। स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें, सेहत के मामले में दिन थोड़ा प्रतिकूल है।