आज दिनांक 23 नवंबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 05 है तो वही भाग्यांक 2 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आप सामाजिक क्रियाकलापों में आप अपनी भागीदारी निभाएंगे और समाज के कल्याण विभाग की आवश्यकता की पूर्ति हेतु तत्पर दिखाएंगे। आज आपको आपके किसी स्वजनों की ओर से कोई सुंदर उपहार प्राप्त हो सकता है। आज आपके मित्रों में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को आज अपने प्रियजन से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त हो सकता है। कारोबार को लेकर आज आपको कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज संतान की ओर से समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
अंक - 2
सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपके पदोन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। यदि आप किसी आभूषण आदि की खरीदारी हेतु मन बना रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए बेहद शुभकारी रहेगा। आज आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है, यह यात्रा आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकती है। पिता के साथ आपके संबंध अब बेहतर हो जाएंगे । पुराने बाद विवाद व कलह क्लेश के समाप्त हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप किसी घूमने-फिरने की जगह पर जाने के लिए योजनाओं का निर्धारण कर सकते हैं।
ये भी देखें: आज का कन्या राशिफल जानिए
अंक - 3
कारोबार में आपके हालत काफी बेहतर बनेंगे, आज आप नए नए कार्यों को अंजाम दे सकते हैं और दूसरे के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। आज आपकी किसी राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है जिससे आपके सामाजिक संपर्क भी बने रहेंगे। आज आप सभी कार्यों को जोश और उत्साह के साथ संपन्न करेंगे, आपके स्वभाव में दूसरों के प्रति उदारता व प्रेम की भावना देखने को मिलेगी जिस वजह से अन्य सभी जन भी आपके प्रति सम्मानजनक दृष्टि प्रदर्शित करेंगे।
अंक - 4
आज आपके व्यवहार में विचित्र प्रकार का सकारात्मक परिवर्तन आ सकता है जो आपके कार्यों को भी बेहतर कर देगा। आज आप आत्ममंथन करेंगे और स्वयं को परिष्कृत करने हेतु प्रयासरत नजर आएगें। आपके घर में अतिथियों का आवागमन हो सकता है जिससे पारिवारिक माहौल खुशियों व रौनक से भरा-पूरा रहेगा। आज आप परिवारिक कार्य में थोड़े व्यस्त रहेंगे, घर में आये अतिथियों के स्वागत आवभगत आदि में लगे रहेंगे। नौकरी पेशा जातकों के आमदनी के स्रोत में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके किसी स्वजन व रिश्तेदार आदि से वाद-विवाद हो सकते हैं।
अंक - 5
आज आपको अपने कार्यों को सतर्कता से करने की आवश्यकता है, अपने कार्य में बिल्कुल भी लापरवाही ना करें अन्यथा आपके शत्रु व विरोधियों को एक बेहतरीन मौका मिल जाएगा, वे आपके कार्यों को व आपको नीचा दिखाने का कोई भी अवसर गंवाना नहीं चाहेंगे। अतः अपने कार्यों को काफी सतर्कता व सावधानी के साथ पूर्ण करें। आज आपके ऊपर किसी बड़ी जिम्मेदारियों को सौंपा जा सकता है जिसको गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातक का आज का दिन बढ़िया रहेगा। आज आपके संबंधों में सरलता, सौम्यता व शालीनता देखने को मिलेगा।
अंक - 6
आपके पुराने मानसिक तनाव कष्ट आदि के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं, आप स्वयं को शांत महसूस करेंगे। आज आपको अपने स्वजनों की ओर से भी कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जिससे मन और भी अधिक खुश हो जाएगा। आज आपके जीवन में आ रही सभी परेशानियों व तनावों के कार्यों को आपके पारिवारिक जन आप से आपसे दूर रखेंगे और आपको खुश रखने हेतु वे सभी प्रयासरत नजर आएंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा बीतने वाला है।
ये भी देखें: वास्तु के अनुसार लगायें घर में ये तस्वीरें, चमक उठेगी आपकी किस्मत
अंक - 7
आज आपकी सेहत की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, आपके स्वास्थ्य के हालात बिगड़ सकते हैं। अतः अपना अधिक से अधिक खयाल रखें। स्वास्थ्यवर्धक पदार्थों का सेवन करें, साथ ही योग व्यायाम आदि में निरंतरता रखें। आज कारोबार से संबंधित समस्याओं के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं, टैक्स से जुड़ी परेशानियों का भी निवारण होगा। घर परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा, पारिवारिक जनों के प्रति प्रेम व सम्मान की भावना रखेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आप दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के साथ प्रेम पूर्वक जीवन का निर्वाह करेंगे।
अंक - 8
आज आपको काफी संभलकर रहने की आवश्यकता है, आपको कोई अपना धोखा दे सकता है। कोर्ट कचहरी से जुड़े मसलों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आपको सफलता की प्राप्ति हो सकती है। आज आपके कुछ सकारात्मक व अच्छे लोगों से संपर्क भी बन सकते हैं जो आपके लिए भविष्य में लाभकारी साबित होगा। कारोबार में आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। आप अपने कार्यक्षेत्र के कार्यों में काफी व्यस्त भी रहेंगे, बावजूद इसके अपने पारिवारिक जनों के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपकी आर्थिक परिस्थितियों में कुछ परिवर्तन होने के आसार नजर आ रहे हैं, हालात बेहतर हो सकते हैं।
अंक - 9
आज आप अचल संपत्ति से जुड़े कार्यों को लेकर वाद-विवाद कर सकते हैं। स्वयं को फिजूल के तर्क वितर्क में ना पड़ने दे। अपने समय को महत्व दें, बेवजह के विवादों से दूर रहें। आज अपने पारिवारिक माहौल व स्वयं की आंतरिक खुशहाली हेतु कई योजनाओं का निर्धारण करेंगे। आप किसी पार्टी से भी जा सकते हैं। आज आप स्वयं को अधिक से अधिक व्यस्त रखने का प्रयास करेंगे। परिजनों के साथ आपका भावनात्मक लगाव बना रहेगा। पारिवारिक तथ्य आपको अपनी और आकर्षित करेंगे।
क्या होता है मूलांक?
मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।