आज दिनांक 25 जून 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 7 है, तो वहीं भाग्यांक 9 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आज आपके पुराने फंसे हुए कुछ कार्य पूर्ण होने की उम्मीद प्रतीत हो रही है। कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर आपका दिन भाग्यशाली रहेगा, खासतौर पर आज के दिन निवेश करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। आज आपको अचानक कहीं यात्राओं पर भी जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन यापन कर रहे जातकों के लिए दिन शानदार बना रहेगा।
अंक 2
आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन काफी शानदार रहेगा, आज आपके आर्थिक हालात में सुधार होने के योग नजर आ रहे हैं। वहीं घरेलु परिवेश आज कुछ ठीक नहीं रहेगा, पारिवारिक तौर पर तनाव व समस्याएं बरकरार रहेगी जिसमे आपको धैर्य एवं समझदारी से कार्य लेने की आवश्यकता है। आज कुछ नौकरी-पेशा जातकों के स्थानांतरण के योग बन रहे हैं। आज आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर अपने जीवनशैली में कुछ मूलभूत परिवर्तन करने की भी आवश्यकता है।
अंक 3
यदि आप आज अचल संपत्ति की खरीदारी के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो आपको दस्तावेजों को ठीक तरह से पढ़ लेने की आवश्यकता है, तभी आप अपनी ओर से रजामंदी भरे। वहीं आज आपके कुछ क्रियाकलापों की वजह से आपके परिवारवालों के मान-सम्मान पर प्रश्न उठ सकता है। अपने आपको नकारात्मक परिवेश से बचा कर रखें और गलत कार्य करने से बचे। वैवाहिक जीवन गुजार रहे जातकों के लिए दिन ठीक नहीं रहेगा, आपके रिश्ते में उलझने बरकरार रहेंगी।
अंक 4
कार्यस्थल से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन सफलता प्रदायक है। आज आपको अपने कुछ मित्रों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। आप दूसरों की राय को सुने अवश्य ही, पर करे वही जो आपके लिए हर दृष्टिकोण से बेहतर हो। वहीं आज आपके घर परिवार के बच्चे खुश नजर आएंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते के मध्य की खटास आज समाप्त होने के आसार हैं जिससे आपके मध्य प्रेम व सामंजस्य का भाव जागृत हो सकता है।
अंक 5
आपका दिन सामान्य रहेगा, लेकिन आज आपके अथवा आपके परिवार के किसी करीबी की ओर से कोई अशुभकारी समाचार आ सकता है जो पारिवारिक वातावरण को दुखी कर देगा। वहीं कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर यदि आज आप कुछ भी महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहे हैं तो आपको सोच समझकर निर्णय लेने की आवश्यकता है अन्यथा इसके कारोबार का भविष्य प्रभावित हो सकता है। नौकरी पेशा जातकों के लिए दिन बढ़िया है, आपके वरिष्ठ अधिकारी आज आपसे खुश नजर आएंगे।
अंक 6
आज आपको कुछ ऐसे लोगों से मिलना पड़ सकता है जो आपके मन को अशांत व दुखी कर सकता हैं। बेहतर है कि ऐसे नकारात्मक मानसिकता वाले लोगों से अधिक से अधिक बचने का प्रयास करें। आज आपकी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं जो सम्भवतः आपके लिए लाभकारी रहेगी। किंतु अपने स्वास्थ्य को लेकर इस यात्रा के दौरान काफी सावधानी व सतर्कता बनाए रखें। आज आप अपनी जिम्मेदारियों में लापरवाही ना बरतें।
अंक 7
आपका आज का दिन बढ़िया एवं शुभकारी बना हुआ है। आज आप अपने शत्रुओं को परास्त कर विजय हासिल करने में सफल होंगे। वहीं खान-पान को लेकर समझदारी दर्शाने की आवश्यकता है अन्यथा इससे आपको पेट की तकलीफ भी उत्पन्न हो सकती है। वैवाहिक जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिन बेहतर बना रहेगा, आपके रिश्ते में मिठास बरकरार रहेगी।
अंक 8
आज आपको सभी कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी, हालाँकि संतान की ओर से आपका मन उखड़ा-उखड़ा सा रहेगा। पर कुछ विषय वस्तु के बारे में विचारकर आपका मन प्रसन्नता से खिल उठेगा। कोशिश करें कि आज आप अपनी ओर से किसी भी प्रकार के विवादित मसलों को अधिक तूल न दें। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आपके जीवनसाथी आज अपनी ओर से आपके प्रति सहयोगी बने रहेंगे। ।
अंक 9
आज आप अपने आपको काफी थका हुआ महसूस करेंगे, आपकी शारीरिक थकावट के साथ-साथ आपका मन भी थका व परेशान रहेगा। आज आपकी यात्रा के आसार दिख रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद बनी रहेगी। किंतु इस यात्रा के दौरान अपने स्वास्थ्य को लेकर चौकन्ना रहें, साथ ही यात्रा के दौरान यातायात के सभी नियमों का भी पालन करें। आज कुछ मसलों को लेकर आपके समक्ष विपरीत परिणाम भी आ सकते हैं, अतः सतर्क रहें।