मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 26 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 8 है तो वही भाग्यांक 4 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आर्थिक मसलों को लेकर दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा। आज आपकी सुख संसाधनों में ह्रास आ सकता है। संतान को लेकर मन थोड़ा दुखी रहेगा। आज मशीनरी, उपकरण आदि से जुड़ी कोई समस्या आप के कारोबार में उत्पन्न हो सकती है जिससे आपका कार्य बाधित होगा। आज आपके ऊपर अनेकानेक प्रकार के कार्यों की जिम्मेदारी भी बनी रहेगी जिस वजह से आप स्वयं को काफी व्यस्त व थका हुआ महसूस करेंगे। पारिवारिक जनों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त हुआ।
अंक - 2
घर परिवार का माहौल खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। जो जातक संतान प्राप्ति हेतु इच्छुक है, उनके लिए आज का दिन काफी लाभकारी और खुशियों से भरा साबित हो सकता है। आज आपको अपने खर्च पर नियंत्रण रखने की चेष्टा करनी चाहिए ताकि आपकी आर्थिक हालात बेहतर बने रहे। विद्यार्थियों को थोड़ा अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, तभी सफल परिणाम प्राप्त हो पाएंगे।
अंक - 3
आज आप अपना सोशल मीडिया पर समय व्यतीत कर सकते हैं। सामाजिक तौर पर आपकी छवि बेहतर बनेगी। धार्मिक क्रियाकलापों में आज आप काफी सक्रिय नजर आएंगे। आपके द्वारा किए गए सभी क्रियाकलाप बेहतरीन तरीके से पूर्ण हो जाएंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे लोगों को आज जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा जिस वजह से आपका वैवाहिक जीवन के साथ पारिवारिक जीवन भी खुशहाल बीतेगा। आज के दिन किया गया निवेश लाभकारी साबित हो सकता है।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...