अंक - 7
व्यापातरिक तौर पर आज आपको अपने विरोधियों से सतर्क रहने की आवश्यकता है, आपके सहकर्मियों व आसपास के जनों में भी आपके कुछ ऐसे गुप्त शत्रु होंगे जो आपकी पीठ पीछे वार कर सकते हैं। ऐसे में सावधान रहना आवश्यक है। वहीं कला, भाषण, वाकशैली आदि से जुड़े मसलों में आपका आज का दिन आपके लिए मान सम्मान प्रदायक साबित होगा।
अंक - 8
आज पारिवारिक तथ्यों को लेकर काफी संजीदा नजर आएंगे। आप घर परिवार के जनों के लिए खरीदारी कर सकते हैं, सोने, चांदी, गहने आदि की भी खरीदारी कर सकते हैं। दंपति जीवन व्यतीत करने जातकों वाले जातकों के रिश्ते प्रगाढ़ होने के आसार नजर आ रहे हैं, आप के मध्य की आपसी समझ विकसित होगी। आज आपके नए-नए लोगों से संपर्क भी बढ़ेंगे जो आपके लिए दीर्घकालिक समय में लाभकारी साबित हो सकते हैं।
अंक - 9
नए कार्य की शुरुआत हेतु आज का दिन अत्यंत ही लाभकारी साबित होने वाला है। यदि आप किसी नए कार्य को आरंभ हेतु मन बना रहे हैं तो आज का काफी बेहतर साबित होगा। कोशिश करें कि आप स्वयं को फिजूल के तथ्यों व बातों बातों में ना पड़ने दे। आज आपको कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है जो आपके लिए लाभकारी साबित होगा। आज आपकी बौद्धिकता आप के खूब काम आएगी जिसकी बदौलत आपके कई कार्य बन जाएंगे।