अंक - 7
किसी तथ्य को लेकर आपके मन में भिन्न-भिन्न प्रकार के विचार आ सकते हैं जिससे आपका मन विचलित रहेगा। आपके मन की चंचलता काफी अत्यधिक रहेगी जो आपके लिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न करेगी। आपको ऐसा प्रतीत होगा कि आपके आसपास का वातावरण अथवा आप से जुड़े हुए चीजें आपके नियंत्रण में नहीं आ पा रही हैं। वहीं घर परिवार का माहौल भी कुछ ठीक नहीं रहेगा। पारिवारिक जनों के मध्य किसी प्रकार के वाद-विवाद की वजह से दूरियां बढ़ सकती हैं। आज आपके ऊपर आरोप प्रत्यारोप भी लग सकता है जो आप की छवि को प्रभावित करेगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा, आपको सकारात्मक परिणाम की प्राप्ति होगी। घर परिवार की सभी समस्याओं के निवारण हेतु मार्ग भी प्रशस्त हो सकता है। आज आपके व्यक्तित्व व छवि में किसी प्रकार के नए क्रियाकलाप की वजह से संभवत निखार भी आ जाए।
ये भी देखें: कन्या की शादी हेतु सरल ज्योतिषीय उपाय
अंक - 8
अपनी प्रकृति के अनुरूप आप आज स्वयं को स्वतंत्र रखना पसंद करेंगे, किसी के अंदर में बंध कर या फिर किसी के अंदर निहित होकर कार्य करना आपके लिए काफी कठिनाइयों से भरा रहता है, साथ ही आपके मनो अनुकूल भी नहीं होता है। आज ऐसे मामलों में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आज आपके विरोधी आपके ऊपर अनेकानेक प्रकार के दाव चलेंगे किंतु असफल हो जाएंगे। आप अपने शत्रुओं के षड्यंत्र को नाकाम करने में सफल होंगे। वहीं राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आपके अटके हुए धन भी आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को जीवनसाथी का हर मोड़ पर सहयोग प्राप्त होगा जो आपके लिए एक सुखद अनुभव रहेगा।
अंक - 9
कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभप्रद रहने वाला है। नौकरी पेशा जातकों के लिए भी दिन बढ़िया रहेगा, आज आपके पदोन्नति व वेतन वृद्धि के हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपको स्वयं के मानसिक तनाव व गतिविधियों पर थोड़ा नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। हालाकि आज के दिन आप का कार्य आपके अनुरूप ही व्यतीत होने वाला है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपकी आमदनी के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके खर्च में भी वृद्धि हो सकती है जो आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकती है। सेहत के मामले में सावधानी बरतने की आवश्यकता है अन्यथा आपकी छोटी-मोटी लापरवाही भी आपके लिए लंबी परेशानियों का सबब बन सकती है।