दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 27 अगस्त 2020

Daily Numerology Prediction 27 August 2020 Ank Jyotish Bhavishya

अंक - 6

अपने मन को नकारात्मकता से दूर रखने की चेष्टा करें। मन में पनप रहे बुरे ख्यालात को अंजाम देने से स्वयं को बचाएं। अपने ऊपर संयम बरतें एवं काबू रखें अन्यथा यह आपके लिए अत्यंत ही दुष्परिणाम दायक हो सकता है। अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना आप के लिए अत्यंत आवश्यक है, आपका गुस्सा समस्याओं को बढ़ावा देगा। समय आपका ठीक नहीं है, ऐसे में आपको बहुत सतर्कता से रहने की आवश्यकता है। आज आपके विरोधी भी आप पर हावी होने हेतु काफी प्रयत्नशील है, उनसे स्वयं को दूर रखना ही बेहतर रहेगा। आज हो सके तो चुनौतीपूर्ण कार्यों से बच कर रहना ही आपके हेतु ठीक रहेगा। आप अपना कार्यक्षेत्र में मन केंद्रित करने हेतु काफी ततपर नजर आएंगे।

अंक - 7

आपका आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आर्थिक मामले में स्थिति बेहतर बनेगी। आज आप खूब तरक्की करेंगे। कारोबार में आपके द्वारा किए गए सभी प्रयत्न सफल होंगे। किसी प्रकार की फालतू उलझन में ना पड़े अन्यथा यह आपके लिए मुसीबत बन सकता है। आगे जाकर आपको इस वजह से अनेक प्रकार की समस्याओं को झेलना पड़ सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है, आज आपके जीवनसाथी की आपके जीवन में काफी सक्रिय भूमिका रहेगी।

ये भी देखें: अँगूठे में पहने चाँदी का छल्ला, धन-धान्य की होगी वर्षा

अंक - 8

आपका आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। घर परिवार के जातकों की ओर से आपको प्रेम एवं स्नेह की प्राप्ति होगी। आप जिस भी कार्य हेतु स्वयं को प्रयत्नशील रखेंगे, आपको सफलता अवश्य ही प्राप्त होगी। आज आप किसी नए वाहन, प्लॉट आदि जैसे अचल संपत्ति की खरीदारी कर सकते है। कारोबारियों के लिए आज का दिन काफी लाभप्रद रहने वाला है, आपके सभी कार्य बन जाएंगे। जो भी धन आपके कहीं अटक रहे हो या उधार में दिए हुए हैं, वे पैसे आज आपके वापस प्राप्त हो सकते हैं। मन शांत रहेगा, आप स्वयं को प्रसन्न व खुद में संतुष्ट महसूस करेंगे।

अंक - 9

कारोबारियों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं। आपको अनेकानेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, किंतु इनसे भागने की जगह आप डटकर सामना करें, तभी आप सफलता की प्राप्ति कर पाएंगे। आज आपके व्यक्तित्व में एक विचित्र प्रकार का आकर्षण बना रहेगा, आपका सौम्य व मधुर बर्ताव लोगों के मन को आकर्षित कर देगा। आपके सभी कार्य आपके बर्ताव की वजह से शुभ हो जाएंगे। घर परिवार का माहौल भी ठीक-ठाक बना रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातको के मध्य खुशहाली बनी रहेगी। आप अपने स्वभाव व शालीनता से अपने जीवनसाथी के मन को जीत लेंगे।