आज दिनांक 28 फरवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 8 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आज लोग आप की ओर आकर्षित होंगे। आपका व्यवहार ही लोगों के मन में आपके प्रति सम्मान व प्रेम भाव जागृत करेगा। आज आपके कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े लंबे समय से अटके हुए मामले गतिशील हो जाएंगे। धार्मिक क्रियाकलापों में आपकी रूचि जागृत होगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने जातकों का आज का दिन शानदार रहने वाला है। आज शाम आप कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।
अंक 2
आज आपके घर परिवार में किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम आदि के आयोजित होने के आसार नजर आ रहे हैं। दिन आपका काफी अनुकूल व शानदार बना रहेगा। घर के बड़े बुजुर्गों के सेहत की स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती हैं। आपके व आपके बच्चों के मध्य थोड़ी तनातनी बरकरार रहेगी। आप उनके ऊपर अनुशासन आदि को लेकर अत्यधिक क्रोध जाहिर करेंगे जिससे वे थोड़े रूठे रहेंगे। यात्राओं को लेकर आपका आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। आज आपकी मेहनत आपको खूब लाभ दिलाएगी।
अंक 3
आपको माता जी की ओर से विशेष प्रेम की अनुभूति होगी। आपका दिन काफी सफलतापूर्वक बीतने वाला है। आज आपकी जीवनशैली काफी बेहतरीन रहेगी। वहीं यात्राओं को लेकर सावधानी बरतना ठीक रहेगा। आज के दिन वाहन ना ही चलाएं तो बेहतर है। यदि आवश्यक हो तो यातायात के सभी नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक वाहन चलाएं। आपका स्वभाव आज वातावरण खुशनुमा बनाने का कार्य करेगा।
अंक 4
आज आपका मन थोड़ा अशांत रहेगा। आज आपके मन में किसी विषय वस्तु को लेकर उथल-पुथल मची होगी जो आपके मन को शांत व परेशान करेगी। आप अपनी मानसिक अशांति को दूर करने हेतु आप किसी धार्मिक क्रियाकलाप में अपना समय बिताएंगे। धार्मिक स्थल की यात्रा आदि पर भी जा सकते हैं। आज आप के मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं।
अंक 5
आज छोटी से छोटी लापरवाही आपके लिए बड़ी समस्याएं बनकर उभर सकती हैं। अतः आप इन लापरवाहियों पर लगाम कसे। आज कोशिश करें कि पुराने मामलों को लेकर अड़े रहने की बजाय अपने जीवन को नए सिरे से जीने का प्रयास करें। आज आप अपने जीवन की दिनचर्या को लेकर कुछ नई योजनाएं बनाएंगे और उन्हें क्रियान्वित करने का प्रयास करेंगे। शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रह जातकों के लिए दिन काफी शानदार रहने वाला है, आपके जीवनसाथी की ओर से आपके प्रति प्रेम भाव बना रहेगा।
अंक 6
आज पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान निकल जाएगा। आप स्वयं को चुस्त, दुरुस्त और तंदुरुस्त महसूस करेंगे। गृहस्थ माहौल कुछ ठीक नहीं रहेगा, किसी ना किसी तथ्य को लेकर खटपट बनी रहेगी, ना चाहते हुए भी पारिवारिक वातावरण तनावपूर्ण बना रहेगा। आज आप अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें और अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें। योग, व्यायाम आदि जैसे क्रियाकलापों को अपनी दिनचर्या में शामिल रखें।
अंक 7
आपका दिन काफी व्यस्तता पूर्ण रहेगा। कारोबार व कार्यक्षेत्र आदि को लेकर आप थोड़े परेशान भी रहेंगे और अत्यधिक जिम्मेदारियों की वजह से आपका दिन भागदौड़ में ही बीत जाएगा। हालांकि जिस भी क्रियाकलाप को आप पूर्ण करेंगे, उन क्रियाकलाप को लेकर आपके मन में संतुष्टि खुशी बनी रहेगी। आप अपने घर परिवार को आज ठीक से समय नहीं दे पाएंगे जिस बात का अफसोस मन में रहेगा। हालांकि आपके पारिवारिक जन आपके प्रति सहयोग व स्नेह की भावना दर्शाएगें।
अंक 8
राजनीति से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है, आप खूब उन्नति करेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि हो सकती है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है, आपके और जीवनसाथी के मध्य प्रेम भाव बना रहेगा। आज आपको किसी की बात, जो कि अनजाने में कही गई होगी, वह अधिक दुखी कर सकती हैं। आज त्वचा से संबधित किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
अंक 9
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। कुछ जातकों के नए प्रेम संबंध भी बन सकते हैं। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। दूसरे जनों की नजरों में आपकी छवि पहले की अपेक्षा बेहतर होगी। कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों के विवाह के योग बन रहे हैं। युवा वर्ग के जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार व जोश से भरा रहेगा।