आज दिनांक 28 जनवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 1 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन काफी हद तक खर्चीला रहने वाला है, आप अपने आर्थिक हालात को लेकर परेशान और चिंतित हो जाएंगे। वहीं कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातक जो अपने विवाह को लेकर काफी तत्पर व इच्छुक हैं, उन जातकों के विवाह के तिथि आदि के निर्धारण में काफी समय लग सकता है। आज आपके कुछ नये-नये श्रेष्ठ व उच्च लोगों से संपर्क बनेंगे। आपका दिन सामान्य तौर पर अच्छा रहेगा। आज के दिन यदि आप किसी भी तथ्य को लेकर कोई बड़ा निर्णय व कदम उठाने जा रहे हैं, तो पारिवारिक राय मशवरा अवश्य ही कर ले।
अंक 2
आज आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा। यदि आप किसी नए कार्य के आरंभ हेतु विचार कर रहे हैं तो आपका दिन काफी शुभकारी रहेगा। आपके द्वारा आरंभ किया गया नया कार्य आपको लाभ दिलाएगा। आज आपका मन आंतरिक तौर पर प्रफुल्लित रहेगा। आप स्वयं को सभी प्रकार के तनाव व बाधाओं से मुक्त महसूस करेंगे। ध्यान रहे खुद को इतनी भी अधिक ढील ना दें कि यह आप स्वयं के लिए ही हानिकारक साबित हो जाए। आज के दिन नशीले पदार्थों के सेवन से बचें, साथ ही व्यर्थ के तत्वों में अपना समय ना गवाएं।
अंक 3
आज अपनी सेहत का अधिक से अधिक ख्याल रखें, मौसमी प्रभाव आप पर अपना असर दिखा सकता है। संभवत आज आपको आंखों से जुड़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़े, इसके अतिरिक्त चोट आदि लगने की भी आसार है। अतः अपने आपको पूर्णरूपेण सजग व संभाल कर रखने की आवश्यकता है। शिक्षा से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। यदि आप नौकरी में आवेदन हेतु विचार कर रहे हैं तो आपके लिए आज का दिन अनुकूल साबित होगा।
अंक 4
नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप खूब उन्नति करेंगे। आपके प्रमोशन होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है। प्रेम विवाह आदि से जुड़े मसले सुलझ जाएंगे और आपके अनुकूल हो जाएंगे। आज आपके परिवार के जन व आपके संबंध बेहतर हो जाएंगे। आज के दिन निवेश करने से बचे, निवेश करना आपके लिए हानिकारक साबित हो सकता है। घर परिवार का वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा, कलह क्लेश की स्थिति बरकरार रहेगी।
अंक 5
कानूनी मसलों को लेकर आपका आज का दिन समस्याओं से भरा रहेगा। हालांकि आज आपके कई महत्वपूर्ण कार्य बन ही जाएंगे। किंतु कानूनी मसलों में आ रही अड़चने आपके लिए चुनौतीपूर्ण साबित होगी। आज आपके कारोबार में उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि आपको अपने गुप्त शत्रुओं से अधिक संभल कर रहने की आवश्यकता है, आप उनकी चाल का शिकार हो सकते हैं। आज आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य के बलबूते आपके कई महत्वपूर्ण कार्य आसानी से बनेंगे।
अंक 6
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपको आपकी मेहनत का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त होगा। अतः मेहनत में कटौती ना करें अन्यथा परिणाम भी उसी प्रकार के आएंगे। आज आप अपनी अध्ययन शैली व अध्ययन के विषय आदि में कुछ परिवर्तन करने के संबंध में विचार कर सकते हैं। आप किसी नए विषय वस्तु के अध्ययन के संबंध में भी सोच सकते हैं। आज आपको अपनी भावनाओं पर जरा नियंत्रण रखकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। आपके स्वजनों में से ही कोई आपकी पीठ पीछे आपकी बुराई कर सकता है जो आपके मन को दुखी करेगा।
अंक 7
आपका आज का दिन काफी हद तक व्यस्तता पूर्ण साबित होने वाला है। कार्य क्षेत्र को लेकर आपकी यात्रा के आसार हैं। आज आप कुछ किसी छोटी मोटी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपका कलात्मक कार्यों में आकर्षण बना रहेगा। आज आपका आपके मनो अनुकूल विभाग में कार्य मिल सकता है। नौकरी हेतु किए गए प्रयासों के सार्थक होने के आसार हैं। यदि आप भविष्य से जुड़े तथ्यों को लेकर कोई भी कदम उठाने जा रहे हैं, तो पहले अच्छे तरह सोच समझ लें।
अंक 8
आज आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा। आपको कोई सुखद व बेहतरीन समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को और भी अधिक उत्साहित व खुशियों से भर देगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आपको अपने प्रियजन के साथ शाम में समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो जाएगा। आज आप अपने स्वजनों के भरोसे पर खरा उतरने में सफल होंगे। आज आपके उच्च अधिकारी भी आप से काफी प्रफुल्लित नजर आएंगे, बावजूद इसके आप अपने कार्यक्षेत्र में चौकन्ना रहें तो बेहतर है।
अंक 9
घर परिवार का वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा, किसी प्रकार की अशुभ घटनाओं अथवा समाचार आदि के आने के आसार हैं जिस वजह से वातावरण अशांतिपूर्ण व कष्टदायक बना रहेगा। आज आपको धैर्य से आगे बढ़ने की आवश्यकता है। धैर्य से कार्य लें, तभी आप उन्नत हो पाएंगे। आपके स्वजनों व सगे संबंधियों से मुलाकात होने के अवसर नजर आ रहे हैं। आप किसी समारोह आदि में सम्मिलित होंगे। आज आपकी ख्याति में भी वृद्धि होने के पूर्ण आसार नजर आ रहे हैं।