मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 28 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 01 है तो वही भाग्यांक 6 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
मानसिक तौर पर आप स्वयं को थोड़ा तनावग्रस्त व असंतुष्ट महसूस करेंगे। आज आपका काफी समय इधर-उधर के विवादित मसलों में व्यतीत हो सकता है। आपको कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े मसलों में अपना काफी समय देना पड़ेगा जिस वजह से मन थोड़ा तनावग्रस्त व व्यस्त रहेगा। आज आपके सामाजिक मान सम्मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। शत्रु पक्ष की ओर से आपका मन थोड़ा चिंतित रहेगा। वहीं शाम ढलते-ढलते आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। आज आप अपने दिन को बेहतरीन तरीके से व्यतीत करने हेतु कई तथ्यों का निर्धारण करेंगे। घर परिवार का माहौल खुशहाल रहेगा। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है।
अंक - 2
आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपके द्वारा किए गए सभी क्रियाकलाप में आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी, आप सफलता की प्राप्ति करेंगे और दिन आपका खुशी से सुख व आराम के साथ व्यतीत होगा। आज बुरे लोगों की संगति से बचने का प्रयत्न करें अन्यथा मानसिक स्थिति पर इसका बुरा असर पड़ेगा और आपके अंदर भी नकारात्मक प्रवृतियां हावी हो सकती है। आज आप अपना ध्यान सुख समृद्धि की वृद्धि हेतु करेंगे। आज किसी आसपास की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। घर परिवार के साथ समय व्यतीत करना खुशियां प्रदान करेगा।
अंक - 3
आज आपके ऊपर जिम्मेदारियों का दबाव बना रहेगा। आपके कार्य में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपको किसी मित्र का सहयोग प्राप्त हो सकता है, आपके दोस्तों के सहयोग से कई कार्य बन सकते हैं। दिन आपका लाभकारी रहेगा। अपने कारोबार के विस्तार हेतु नई नीतियां बनाएंगे और उसका शुभारंभ भी कर सकते हैं। मन धार्मिक क्रियाकलापों की ओर अग्रसर होगा, पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम को लेकर आप जोश और उत्साह में नजर आएंगे। वहीं किसी नजदीकी सगे-संबंधियों की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। संतान की ओर से आ रही समस्याओं का समाधान निकलेगा।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...