अंक - 7
आज आपके समक्ष कई ऐसी परिस्थितियां आ सकती हैं जिसमें आपको बड़े-बड़े निर्णय लेने पड़ेंगे, किंतु आप स्वयं को निर्णय ले पाने में सक्षम महसूस नहीं कर पाएंगे। कुछ नए कार्यों को लेकर आपको सलाह आदि प्राप्त हो सकती है। आपको आपके स्वजनों व वरिष्ठ जनों की ओर से प्रेरणा प्राप्त हो सकती हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से अपने बर्ताव को बेहतर बनाए रखने का प्रयास करें, घर परिवार का माहौल कुछ ठीक नहीं रहेगा। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन विवादित रहने वाला है, आपके मध्य काफी झगड़े व बहसबाजी हो सकती हैं। अतः हो सके तो अपना ध्यान कार्यों की ओर केंद्रित रखने का प्रयत्न करें।
अंक - 8
कारोबारियों के लिए आज का दिन कुछ चिंताजनक बना रह सकता है, रहेगा। आज आपके समक्ष अनेक अनेक प्रकार की चुनौतीपूर्ण स्थिति आ सकती हैं, संभवतः आपको नुकसान भी झेलना पड़ सकता है। वहीं दोपहर के बाद का समय आपके अनुकूल रहेगा। दोपहर के बाद आपके जीवन में अनेकानेक प्रकार के खुशियों भरे लम्हे आएंगे। कुछ ऐसे शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकते हैं जो आपके मन को आंशिक तौर पर प्रसन्नता से भर देगा। आज आपको कहीं यात्रा पर जाना पड़ सकता है, परन्तु किसी प्रकार के दुर्घटना घटित होने के आसार बने हुए है, ऐसे में अपनी ओर से सावधान व सतर्क रहने की आवश्यकता है। आज घर परिवार को लेकर आपको मन में कुछ सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे।
अंक - 9
आज आप अपना काफी समय सामाजिक क्रियाकलापों में देंगे और सामाजिक विकास व सामाजिक योजनाओं के वृद्धि हेतु विचार विमर्श करेंगे। कुछ पुरानी समस्याओं का समाधान निकलेगा। आज आपको कार्य क्षेत्र में खुशियों की अनुभूति होगी, आप अपने सभी कार्यों को जोश उत्साह व उमंग के करते रहेंगे। घर परिवार की जिम्मेदारियों में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। पारिवारिक जिम्मेदारियों का बखूबी बेहतरीन तरीके से पालन करेंगे। आज आपके खर्च में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं, अतः आर्थिक पक्ष को लेकर थोड़ी सावधानी बरतें।