दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 28 सितम्बर 2020

Daily Numerology Prediction 28 September 2020 Ank Jyotish Bhavishya

अंक - 4

आज स्वास्थ्य की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, आपको अपनी सेहत की वजह से डॉक्टरों व अस्पतालों के पास तक जाना पड़ सकता है, अतः अपनी सेहत का अच्छे से ख्याल रखें। आज आपके कार्यक्षेत्र हेतु दिन बढ़िया रहने वाला है, आप तरक्की करेंगे। आप अपने कारोबार में कुछ नया व बेहतर करने हेतु इच्छुक नजर आएंगे। घर में आज सगे-संबंधी व मेहमान आदि का आवागमन हो सकता है जिस वजह से घर परिवार के जनों के लिए थोड़ी बहुत समस्या उत्पन्न हो सकती है।

अंक- 5

आज आपको आपके स्वजनों व प्रिय जनों की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जिस वजह से आपका मन प्रफुल्लित हो उठेगा। अचानक आई खुशखबरी माहौल को भी खुशियों से भर देगी। वहीं बेरोजगार जातकों के रोजगार प्राप्ति के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप घर परिवार के साथ सजावट व सुंदरता को बढ़ाने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आप छोटे-मोटे सामान्य घरेलू साज-सज्जा की वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं। आज आप स्वयं को मानसिक व आर्थिक तौर पर विकसित बनाने में लगे रहेंगे, अपनी बौद्धिकता हेतु ज्ञान अर्जित करेंगे। वहीं आपके आज खर्च में वृद्धि होने के भी आसार हैं।

ये भी पढ़ें: जानिए कब से हैं शारदीय नवरात्र इस वर्ष

अंक - 6

आपके अंदर दूसरों के प्रति सहानुभूति स्नेह व दयालुता की भावना देखने को मिलेगी, आप दूसरों की मदद हेतु आगे आएंगे। आपको भी आपके स्वजन एवं पारिवारिक जनों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। कोशिश करें कि बाहर का खाना न ही खाए तो बेहतर है। उल्टा सीधा खाने की वजह से आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। किसी भी प्रकार के तामसिक पदार्थ मांस-मदिरा, नशे आदि जैसे तथ्यों का सेवन ना ही करें तो बेहतर है।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...