दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 29 अप्रैल 2021

Daily Numerology Prediction 29 April 2021 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 29 अप्रैल 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 2 है तो वही भाग्यांक 2 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-

अंक 1

आज आपके सेहत की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी। स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। अतः अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। वर्तमान परिदृश्य सेहत के मामले में लापरवाही करने का बिल्कुल भी नहीं है। वहीं नौकरी-पेशा जातकों को आज को मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप मनवांछित परिणाम की प्राप्ति कर पाएंगे। अपनी ओर से सक्रिय रहें और अधिक से अधिक कार्य करें, तभी आप कामयाबी की प्राप्ति कर पाएंगे। घर परिवार का वातावरण सामान्य तौर पर बढ़िया रहेगा।

अंक 2

आज आपको कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं। ऐसे समय में स्वयं को आत्मविश्वास से भरा हुआ रखें और अपने आपको सशक्त बनाए रखें, तभी आप अपने कार्यों का क्रियान्वयन करने में सफल होंगे। आज आप खुद की काबिलियत व खुद को काबिल सिद्ध करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। ऐसा करके ही आप किसी महत्वपूर्ण अवसर की प्राप्ति कर पाएंगे। संभवतः आपको ऐसे विषय वस्तु में सफलता की प्राप्ति भी हो। आज आपके ऊपर गलत आरोप-प्रत्यारोप लग सकता है, ऐसे में आपको काफी संभलकर रहने की जरूरत है।

ये भी  देखें: करोल बाग का पिन कोड देखें

अंक 3

आज आप सामाजिक क्रियाकलापों में काफी अधिक सक्रिय नजर आएंगे, ऐसे विषय वस्तु में आपका दिन पूरा दिन व्यस्त रहेगा। व्यवहारिक तौर पर आज आप सभी की मदद करने हेतु प्रयासरत रहेंगे। कारोबारी तौर पर दिन लाभकारी रहेगा। आज के दिन को आप खास बनाने हेतु कुछ महत्वपूर्ण क्रियाकलाप कर सकते हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा। आज कुछ अविवाहित विवाह योग्य जातकों के समक्ष विवाह हेतु कई प्रस्ताव भी आ सकते हैं जिससे पारिवारिक वातावरण भी विवाह को लेकर सक्रिय होगा।

अंक 4

यदि आप किसी नए कार्य के आरंभ के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो ऐसे विषय वस्तु को लेकर आपका आज का दिन शुभकारी रहेगा। आज कारोबार व कार्य क्षेत्र में आपका दिन काफी बढ़िया गुजरने वाला है। आज आपके उच्च अधिकारी आपसे बेहद प्रसन्न नजर आएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी दिन मंगलकारी है, आज आपके व आपके जीवनसाथी के मध्य खुशहाली व प्रेम बरकरार रहेगा। आपको जीवन साथी की ओर से विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी जिससे आपके कई कार्य आसानी से बन जाएंगे।

अंक 5

नौकरी-पेशा जातकों के लिए दिन बेहद उत्तम रहेगा। यदि आज आप सरकारी नौकरी हेतु प्रयासरत हैं, या ऐसे विषय वस्तु के संबंध में आप अपनी ओर से कोई महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहे हैं, तो संभावना है कि आज आपको इसमें जीत की प्राप्ति हो। आज पारिवारिक वातावरण काफी अच्छा रहेगा। आज आप पारिवारिक आवश्यकता हेतु वाहन की खरीदारी के संबंध में विचार कर सकते हैं। आज आपकी संतान आपसे खुश नजर आयेगी, आपका मन भी उनके प्रति प्रसन्न रहेगा।

ये भी  देखें: आज का मीन राशिफल जानिए

अंक 6

आज आप स्वयं को काफी खुश महसूस करेंगे। आपके मन में सुकून और शांति बरकरार रहेगी। आज आप किसी प्रकार की पार्टी व समारोह में सम्मिलित होंगे जिससे आप स्वयं को आनंदित महसूस करेंगे। आज आपके ऊपर कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को लेकर नई जिम्मेदारी आ सकती हैं जिन्हे पूर्ण करने हेतु आप प्रयासरत नजर आएंगे। संभावना है कि आपके कार्य पूर्णता तक पहुंच भी जाएं और आप कामयाबी की प्राप्ति भी कर लें। इस दौरान आपको काफी कुछ समझने व सीखने का भी अवसर प्राप्त होगा।

अंक 7

विद्यार्थियों के लिए दिन महत्वकारी रहेगा। यदि आप शिक्षा-दीक्षा से जुड़े विषय वस्तु को लेकर सक्रिय हैं तो ऐसे मसलों में आपका दिन लाभकारी रहेगा। यदि आप कुछ नया सीखना चाहते हैं या फिर किसी नए कोर्स या डिग्री हेतू कहीं दाखिला लेना चाहते हैं, तो ऐसे मसलों को लेकर आपका दिन हितकारी रहेगा। आज आपके कुछ पुराने कष्टों का समाधान निकल सकता है जिससे आपका मन थोड़ा हल्का होगा और आपके तनाव में कमी आएगी। कानूनी विषय वस्तु से जुड़े मसलों को लेकर आज आप दूसरों से राय मशवरा कर लें, तभी अपने कदम आगे बढ़ाएं।

अंक 8

आज सेहत की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, अतः अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखे। सेहत के मामले में लापरवाही कदापि ना बरतें। आज आपको आपके स्वजनों की ओर से सहायता की प्राप्ति होगी, वे आपकी सहयोग हेतु तत्पर नजर आएंगे और तत्काल आपकी मदद करेंगे। आज आप अपने कारोबार हेतु कुछ नया व बेहतर भी करेंगे। आप अपने जीवन में भी कुछ अमूल भूत परिवर्तन करने के संबंध में विचार करेंगे और कुछ नए मार्गों को अपनाकर अपने आप को परिष्कृत करने का प्रयास करेंगे।।

अंक 9

कारोबार व कार्य क्षेत्र को लेकर आपका आज का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आपका मन थोड़ा चिंतित और परेशान रहेगा। आज आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की आवश्यकता है, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आपकी वाणी आपके ही कार्यों को बिगाड़ने का कार्य कर सकती है। अतः सोच समझ कर बोलें और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें। आज आपके निजी जीवन से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आपका मन थोड़ा परेशान और चिंतित रह सकता है।