मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 29 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 2 है तो वही भाग्यांक 6 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज आप अपने सभी कार्य को मन के मुताबिक करना पसंद करेंगे। आपके मन के मुताबिक कार्य को पूर्ण करने में आपको आपके स्वजनों पारिवारिक जनों का भी सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जनों के प्रति प्रेम एवं स्नेह की भावना दर्शाएगें, अन्य जनों का आपके प्रति आकर्षण बढ़ेगा। नौकरी पेशा जातकों की आर्थिक स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। कार्य क्षेत्र में भी आप के मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आपके समक्ष अनेक प्रकार के उन्नति योग्य अवसर प्राप्त हो रहे है। आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है जिससे आपका मन भी प्रफुल्लित होगा। चहुँ ओर का वातावरण आज खुशहाल बना रहेगा।।
अंक - 2
आज आपके अंदर विशिष्ट जोश, ऊर्जा, आत्मविश्वास व जज्बा देखने को मिलेगा। आप अपने सभी कार्यों को पूर्ण करने हेतु तत्पर नजर आएंगे, सभी कार्यों की पूर्ति हेतु आप जोश के साथ-साथ होश से भी काम लेंगे, साथ ही योजनाबद्ध तरीके से कार्यों का क्रियान्वयन करेंगे। आज मित्रों की ओर से आपको सहयोग की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं, हालांकि आपको अधिक लाभ हेतु सब्र रखने की आवश्यकता है।
अंक - 3
आज आपके शत्रु आपके लिए साजिशों के नए-नए जाल बन सकते हैं, किंतु आप अपनी चतुराई व समझदारी से उन्हें परास्त कर विजय हासिल करेंगे। आज आप अपनी मेहनत के बलबूते पर हर कामयाबी हासिल करेंगे। जो भी कार्य आपके अटके हुए थे, उन सभी कार्यों को भी पूर्ण करेंगे। कोशिश करें कि आज अनावश्यक व्यय पर नियंत्रण रखें अन्यथा यह आपके लिए भविष्य में समस्या उत्पन्न कर सकता है। अविवाहित प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज के दिन को खुशियों से व्यतीत करेंगे। आज आपके कोर्ट-कचहरी आदि से जुड़े मसलों को लेकर कोई ठोस नीति तैयार हो सकती है।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...