आज दिनांक 3 फरवरी 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है तो वही भाग्यांक 1 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-
अंक 1
कार्यक्षेत्र में आज परिस्थितियां उतार-चढ़ाव से युक्त हो सकती हैं, आपके व आपके उच्च अधिकारियों के मध्य विवाद भी हो सकते हैं जिस वजह से परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती है। कोशिश करें की बातों को अधिक तूल देने की बजाय समझाने का प्रयास करें। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन का बेहतर रहने वाला है, आज आप पढ़ाई-लिखाई व परीक्षा आदि की तैयारी में लीन नजर आएंगे। आज का दिन आपके लिए सफलता प्रदान रहने वाला है। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। हालांकि आज आपके खर्च में काफी बढ़ोतरी हो सकती है जिस पर आपको अंकुश लगाने की आवश्यकता है। नौकरी-पेशा जातकों को आज कई प्रकार की चुनौतियों व दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
अंक 2
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप लाभ की प्राप्ति करेंगे। आज आपको लंबे अरसे के पश्चात पुराने मित्रों के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आपका दिन काफी बढ़िया गुजरने वाला है। आज सभी आपके सहयोग हेतु तत्पर नजर आएंगे। वैवाहिक जीवन यापन कर रहे जातकों का दिन भी सुखद एवं आनंददायक रहेगा, जीवनसाथी आपका हर मोड़ पर साथ निभाएंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन भी बढ़िया रहने वाला है, आज आप अपने प्रियजन के साथ कहीं जाने हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकते हैं।
ये भी देखें: होली 2021 तिथि एवं पूजन समय
अंक 3
आज आपका मन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आप थोड़े उखड़े-उखड़े और चिड़चिड़े से प्रतीत होंगे। आपको बेवजह हर बात पर क्रोध आ जाएगा। हालांकि आज आपको कार्य क्षेत्र में समझदारी से कार्य लेने की आवश्यकता है। अपनी बौद्धिकता व चतुराई के बलबूते पर अपने सहकर्मियों को अपने अनुकूल बनाए रखें। इसके बलबूते पर आप अपने सहकर्मियों से आज कुछ महत्वपूर्ण कार्य निकलवा सकते हैं। आज आपकी सेहत की स्थिति बहुत बेहतर नहीं रहेगी, आपके पुरानी स्वास्थ्य समस्याओं के पुनः उभर जाने के आसार नजर आ रहे हैं।
अंक 4
आज का दिन आपका ठीक नहीं रहेगा। आर्थिक वस्तुओं को लेकर आपको समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। आपको लाभ की प्राप्ति नहीं हो पाएगी। आज आपके कुछ अटके कार्य बनते हुए नजर आएंगे। आप कार्यों को परिणाम तक पहुंचाने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। आज के दिन दुखी व हताश होने की बजाय संतुष्टि की भावना रखते हुए कार्य करें। आज आपको आपके स्वजनों व सहकर्मियों में से ही कुछ ऐसे व्यक्तियों से मुलाकात करनी पड़ सकती है जो आपके लिए चुनौती परिस्थितियां उत्पन्न करेंगे, वे आपके लिए व्यवधान उत्पन्न करने का कार्य कर सकते हैं।
अंक 5
आज फिजूल के तथ्य पर अपना समय बर्बाद करना नासमझी के समान होगा, अतः बेवजह बेकार की चीजों पर अपना समय बर्बाद करने की बजाय अपने समय का सदुपयोग करें। आज आपको अचानक ही यात्रा पर जाना पड़ सकता है, यात्रा के योग बन रहे हैं। आज कार्यक्षेत्र में आपके कुछ नये असाइनमेंट आदि के सौदे संपन्न होने के आसार हैं। आपका दिन उन्नति प्रदान रहने वाला है, आपके पदोन्नति होने के भी आसार नजर आ रहे हैं।
ये भी देखें: बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये 5 कार्य, वर्ना होंगी कई परेशानियां उत्पन्न
अंक 6
आप अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से निभाने का प्रयत्न करें। जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लेना कोई हल नहीं है। जिम्मेदारियों को निभाने व कर्तव्य निष्ठा के साथ उसे पूर्ण करने का प्रयास करें। आज आपको आपकी मेहनत के बलबूते पर ही कारोबार में उन्नति व तरक्की की प्राप्ति हो पाएगी। आज घरेलु वातावरण भी कुछ ठीक नहीं रहेगा, संभवत अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर वाद-विवाद व मनमुटाव बना रहेगा। आज के दिन यात्राओं पर ना जायें, ना ही वाहन आदि चलाएं, दुर्घटना आदि होने के आसार हैं अथवा चोट लग सकती है।
अंक 7
आज आपके अंदर जोश, उत्साह व आत्मविश्वास बना रहेगा। सेहत के दृष्टिकौण से दिन ठीक नहीं है, स्वास्थ्य में गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि आज आपके समक्ष कई कठिन परिस्थियाँ आएँगी जिनसे आप डटकर मुकाबला करेंगे और इससे आपके अंदर आत्मविश्वास व जोश उमंग भी जागृत होगा। आज आप अपने कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। बैंक से संबंधित कार्य आदि के सफलतापूर्वक संपन्न होने के आसार हैं।
अंक 8
आज आप अपने अटके हुए कार्यों को पूर्ण करने हेतु प्रयत्नशील नजर आएगें। आज आपके कुछ महत्वपूर्ण अधूरे कार्य पूर्ण हो सकते हैं। किसी भी कार्य को बिना सोचे-समझे आरंभ कर देना ठीक नहीं है, अतः सोच समझकर ही कार्यों का क्रियान्वयन करें। कारोबार को लेकर आपका आज का दिन सामान्य तौर पर ठीक-ठाक रहने वाला है। आज आप अपने कार्य क्षेत्र व कारोबार में कुछ विशेष परिवर्तन करेंगे। आज के दिन आपको कारोबार आदि को लेकर यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है।
अंक 9
गृहस्थ परिवेश कुछ ठीक नहीं रहेगा। पारिवारिक जनों के मध्य परेशानी व तनाव बरकरार रहेंगी। संभवत परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण उतार-चढ़ाव से युक्त रहेगी। आज आपका मन भी काफी चिंतित व तनावग्रस्त रहेगा। आज योग, ध्यान जप, तप आदि द्वारा स्वयं के मन को शांत व स्थिर करने का प्रयत्न करें। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन ठीक नहीं रहेगा, आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य विवादास्पद स्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी समय प्रतिकूल ही रहने वाला है। आज आप अपने महत्वपूर्ण व कीमती समय को फिजूल के कार्यों में बर्बाद करने से बचें।