अंक - 7
आज आपको कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है जिससे आपका मन भी खुश रहेगा। आप स्वयं को उत्साहित व प्रफुल्लित महसूस करेंगे। वहीं जो भी जातक आपके आसपास समस्याओं के मध्य फंसे हुए हैं, उनकी आप सहायता करने हेतु तत्पर नजर आएंगे। आप अपनी बौद्धिकता को काफी सकारात्मक व बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करते हुए प्रदर्शित करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातको के रिश्ते आज जगजाहिर हो सकते हैं जिस वजह से आपके मन में भय बना रहेगा, संभवतः आपके रिश्ते व आप से जुड़े कोई अन्य तथ्य ही बाहर आ जाए जो आपके संकट उतपन्न कर कर दें। ऐसे में अपनी ओर से तथ्यों को लेकर गोपनीयता बरकरार रखने की आवश्यकता है।
अंक - 8
आज सभी कार्यों में आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जिस वजह से आपके सभी कार्य समय के पश्चात ही संपन्न हो पाएंगे। आपके हर कार्य में विलंब हो उत्पन्न हो सकता है। आज आर्थिक मसलों को लेकर आपको अपनी बौद्धिकता व समझ का उचित इस्तेमाल करने की आवश्यकता है, आर्थिक तथ्यों को लेकर समझदारी प्रदर्शित करें अन्यथा आपका ही नुकसान होगा। आज का दिन आपका बढ़िया, खुशियों से भरा पूरा व सुखद व्यतीत होने वाला है। आपको आपके मनोनुकूल परिणाम की प्राप्ति होगी जो सोने पर सुहागा की तरह साबित होने वाला है।
अंक - 9
आर्थिक मसलों को लेकर दिन सामान्य बना रहेगा। आज आपके अटके हुए धन आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं जो आपके मन को प्रसन्न करेगा। कोशिश करें आज जोश में आकर होश ना खोये अन्यथा जोश में आकर लिया गया निर्णय आपके व आपके स्वजनों के लिए अहितकारी होगा। आज आपके ऊपर किसी तथ्य को लेकर कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है, उसकी ओर आपका ध्यान केंद्रित होना चाहिए। स्वयं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु ततपर रखें।