मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 3 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
अपने आर्थिक मसलों को लेकर काफी जागरूक नजर आएंगे। आप अपनी आर्थिक हालात को देखते हुए एक विशेष योजना बनाएंगे एवं अपनी योजना के अनुरूप खर्चों को व्यवस्थित करेंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। स्वयं पर अभिमान कर लेना या फिर अपने आप को बड़ा साबित कर लेना बड़प्पन नहीं होता है, ऐसा करना आप के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। हालांकि आपकी स्थिति में बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। विवाह योग्य अविवाहित जातक या फिर जिनका विवाह तय हो चुका है, उनके विवाह की तिथि के तय होने के आसार नजर आ रहे हैं।
अंक - 2
घर में किसी रिश्तेदार व मेहमानों का आवागमन होगा जिससे पारिवारिक माहौल बढ़िया होगा। आप अपने घर परिवार के जनों के साथ समय व्यतीत करेंगे एवं उनके साथ स्वयं को भी खुश रखने की चेष्टा करेंगे। किंतु इन सब के साथ सदा के खर्च में भी बढ़ोतरी होगी जो आपके लिए चिंता का सबब बन सकता है। लेन-देन में भी आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। अपने बर्ताव में नरमाहट रखें एवं पारिवारिक जनों को भी इस बात के लिए सचेत रखें कि अपने बर्ताव में शालीनता बनाए रखें अन्यथा यह बड़े क्लेश का कारण बन जाएगा। आज आप कहीं घूमने जाने हेतु योजना बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें: जानिए आपका आज का राशिफल
अंक - 3
प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के विवाह के योग बन रहे हैं। आपके लंबे समय से चले आ रहे प्रेम संबंध अब रिश्ते में तब्दील हो सकते हैं। आज आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आज के दिन किसी और के मामले में टांग न अड़ाए, यह आपके लिए मुसीबत उत्पन्न कर सकता है। किसी प्रकार के धार्मिक पूजा-पाठ आदि में आप शामिल हो सकते हैं। हो सकता है आपके घर परिवार में किसी प्रकार के धार्मिक पूजा-पाठ आदि के समारोह आदि का आयोजन हो। भाई-बहनों को एक-दूसरे का सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप के रिश्ते भी बेहतर होंगे।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...