मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 30 सिंतबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 3 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक- 1
आर्थिक मामलों को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज एक तरफ जहाँ आपके लाभ होने के आसार नजर आ रहे है, तो वहीं दूसरी ओर लाभ के साथ-साथ आपके खर्च भी बने रहेंगे जिस वजह से आपका कुछ खास मुनाफे नहीं हो पायेगा। आज आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ सकता है, ऐसे में वरिष्ठ जनों व बड़े-बुजुर्गों के द्वारा दी गई सलाह आपको निर्णय लेने में काफी मदद पहुंचाएंगी।
अंक- 2
आज आपके किसी वरिष्ठ व्यक्ति व किसी अन्य मित्र व सहकर्मियों के साथ वैचारिक तौर पर वाद-विवाद व मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप अपना काफी समय सोशल मीडिया आदि पर खर्च कर सकते हैं जिससे आप स्वयं को मानसिक तौर पर काफी व्यस्त महसूस करेंगे। हालांकि आपका दिन द्वंद्वात्मक बीतेगा। किसी से किसी तथ्य को लेकर विवाद हो सकता है अथवा किसी अन्य की विचारधारा को नकारने ना स्वीकारने के तथ्य पर आप वाद-विवाद करने में लगे रहेंगे।
अंक- 3
कार्य क्षेत्र में आप सभी कार्यों को तीव्र गति से शीघ्रता पूर्वक संपन्न करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे, किंतु बीच का रास्ता निकालना अथवा कार्यों में अधिक जल्दबाजी करने के लिए संकट उत्पन्न कर सकता है। आप किसी बड़ी हानि का शिकार हो सकते हैं। आज आप के संपर्क में बढ़ोतरी होगी। आपके कुछ नये मित्र बन सकते हैं। यदि आप किसी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा आदि में भाग ले चुके हैं तो आज आप को उसके परिणाम प्राप्त हो सकते हैं जो संभवत सकारात्मक व आपके अनुकूल रहेंगे।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...