मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 31 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 4 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आपका आज का दिन काफी व्यस्तता पूर्ण रहने वाला है। आप अपने घर परिवार की जिम्मेदारियों एवं कार्य क्षेत्र के कार्यों को लेकर काफी व्यस्त रहेंगे। इसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी दिख सकता है। शाम ढलते ढलते आपसे हमको शारीरिक व मानसिक तौर पर काफी थका हुआ महसूस करेंगे जिससे आपकी सेहत भी प्रभावित होगी। आज आपके अपने स्वजनों व सगे-संबंधियों के साथ रिश्ते बेहतर बनेंगे। किसी प्रकार के बुरे तरफ कार्यों को करने से बचें अन्यथा आप के मान-सम्मान पर सीधे-सीधे अंकुश लग सकता है। आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं। इन दिनों आप किसी नये शोध अथवा नयी चीजों को सीखने में काफी जमकर लगे रहेंगे। आपके घर में किसी प्रकार के समारोह अथवा शुभ कार्य आदि का आयोजन संपन्न हो सकता है।
ये भी पढ़ें: जानिए आपका आज का राशिफल
अंक - 2
आज आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी। आप खरीद-बिक्री से जुड़े कार्यों में अपना बढ़िया हस्तक्षेप करेंगे। दिन आपका ठीक-ठाक ही बीतने वाला है। आज आपको बेहतरीन से बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे, तो वहीं अनेकानेक प्रकार की चुनौतियां भी आएंगी। कुल मिलाकर दिन उतार-चढ़ाव से युक्त होने के साथ-साथ शुभ परिणामदाई भी रहेगा। आज आपको घर परिवार के बड़े बुजुर्गों की ओर से प्रेम एवं स्नेह की प्राप्ति होगी जिससे आपके मन में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होगी एवं अपने कार्य क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति कर पाने में अपना बढ़िया योगदान देंगे जिसमे सफल होंगे।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...