आज दिनांक 31 दिसम्बर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 4 है तो वही भाग्यांक 2 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन अच्छा रहेगा। आपकी पुरानी आर्थिक तंगी के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपनी आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति कर पाने में सफल होंगे। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को अपने उच्च अधिकारियों की ओर से समस्याओं व चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है जो आपको कष्टदाई अनुभूति देगा। आज आप किसी कार्य विशेष में नजर आएंगे, आप उस कार्य को पूर्ण करके ही चैन की सांस लेंगे। पारिवारिक वातावरण बढ़िया रहने वाला है जो आप को सुकून और शांति प्रदान करेगा।
अंक - 2
कारोबार आदि को लेकर आपका आज का दिन निश्चित रूप से फलदाई रहने वाला है। आज आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आपकी सेहत को लेकर दिन ठीक नहीं रहेगा, आंखों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। डॉक्टरी सलाह अवश्य ले ले। आंखों के मामले में कोई भी उल्टे सीधे नुस्खे ना आजमाएं। आज आपका मन थोड़ा विचलित रह सकता है, आप स्वयं को तनावग्रस्त महसूस करेंगे। किसी तथ्य को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। आज दूसरों के समक्ष अपनी बात रखने के दौरान आपको सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कुछ बेफिजूल के बोल ना बोले, साथ ही अपने मन के राज भी ना खोलें।
ये भी देखें: जाने विघ्नहर्ता गणेश जी के अंगों का रहस्य
अंक - 3
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आपके मध्य बेवजह के तथ्यों पर कहासुनी हो जाएगी जिससे आपके संबंध प्रभावित होंगे और आपका मन भी काफी दुखी रहेगा। हालांकि संभावना है कि शाम ढलते-ढलते आपके मध्य की गलतफहमी अथवा कहासुनी के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके मध्य प्रेम की भावना पनपेगी। वहीं कारोबार को लेकर आपका आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, संभवत आपको बेहतरीन व मनोनुकूल लाभ की प्राप्ति हो। आज आप अपने कर्ज को तोड़ पाने में सफल होंगे। आप अपनी यदि मित्रों आदि से धन उधार में लिया है तो आप उन्हें चुका पाएंगे।
अंक - 4
आज के दिन किसी भी निर्णय को लेने से पूर्व काफी सावधानी बरतें और सोच समझकर निर्णय ले। हर पहलुओं की जांच परख कर ले। बिना सोचे जोश में आकर लिया गया निर्णय आपके लिए काफी हद तक नुकसानदायक साबित हो सकता है। आपके लिए कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होगी। नौकरी आदि में स्थानांतरण होने के आसार नजर आ रहे हैं, संभवत स्थानांतरण आपके अनुकूल ही होगा जो आपको खुशी प्रदान करने वाला रहेगा। वहीं पारिवारिक जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी हो सकती हैं जो आपके लिए मानसिक तनाव का सबब बन सकता है। अतः अपना अधिक से अधिक खयाल रखें।
अंक - 5
आज आप खरीदारी हेतु कहीं बाहर जा सकते हैं। आज आपके खरीदारी के दौरान कई अनावश्यक तथ्यों पर धन व्यर्थ होंगे जिससे आपके आर्थिक खर्च में काफी बढ़ोतरी हो जाएगी। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपको कोई सुखद व शुभकारी समाचार प्राप्त हो सकता है। संभवत किसी प्रतियोगिता परीक्षा आदि में आप सफलता हासिल करें। आपका दिन आपके लिए काफी मंगलकारी रहेगा, आपका अध्ययन में भी मन लगेगा। विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं।
ये भी देखें: हथेलियों में इन स्थानों पर बने जाल हो सकते हैं आपके जीवन के लिए दुखदायक
अंक - 6
वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा। आपका विपरीत लिंग के प्रति काफी आकर्षण रहेगा। आज आप किसी प्रकार की बड़ी उलझन में पड़ सकते हैं। कोई वाद-विवाद का मामला आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है। आज आपके अंदर आलस्य की भावना भरी रहेगी जिस वजह से आप अपने कई कार्यो को टालने का प्रयत्न करेंगे। किंतु आलस्य का परित्याग करें और कार्यों को बेहतरीन तरीके से पूर्ण करें, तभी आप जीवन में उन्नत कर पाएंगे।
अंक - 7
आज आपको अपने जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं जिसमें आपको कठिनाइयों की अनुभूति होगी। आप सही गलत की परख कर पाने में समस्या अनुभव करेंगे। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन लाभकारी रहेगा, आप धन अर्जित करेंगे। आप अपने नए विचारों का क्रियान्वयन करेंगे। कुछ नई योजनाओं के संबंध में भी विचार कर सकते हैं। आप अपनी प्रतिभा को विकसित करने हेतु आयाम ढूंढ लेंगे। आज के दिन शेयर आदि में भी आप अपना धन निवेश कर सकते हैं। धार्मिक क्रियाकलापों में आपका खूब मन लगेगा।
अंक - 8
कार्यक्षेत्र आदि को लेकर आप नई योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकते हैं जो आपके कारोबार व कार्य क्षेत्र आदि को लेकर काफी महत्वकारी व लाभकारी साबित होगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरपूर रहने वाला है। आज आपके पुराने कानूनी मसलों का समाधान निकल आएगा जिसको लेकर लंबे समय से अनेकानेक प्रकार की अड़चन व बाधाएं उत्पन्न हो रही थी। आज आप अपनी सोच में परिवर्तन कर जीवन में आगे बढ़ने का प्रयत्न करेंगे। आप नई चीजों को अपनाने और पुराने रूढ़िवादी विचारों को त्यागने का विचार करेंगे।
अंक - 9
आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आपके मानसिक तनाव के कमी होने के आसार नजर आ रहे हैं। पारिवारिक वातावरण भी पहले की अपेक्षा बेहतर होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने प्रियजन के साथ मिलकर वार्तालाप करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आज आपके द्वारा की गई मेहनत खूब रंग लाएगी। आप जिस भी कार्य हेतु प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता की प्राप्ति होगी। आपको किसी प्रिय मित्र आदि की ओर से प्रेम जीवन हेतु प्रस्ताव आ सकते हैं। यदि आप बैंक से लोन लेना चाहते हैं या फिर बैंक से जुड़े कोई कार्य है, उन सभी कार्यों में भी आपको सफलता प्राप्त हो सकती हैं।