दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 4 नवंबर 2020

Daily Numerology Prediction 4 November 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।

आज दिनांक 04 नवंबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 04 है तो वही भाग्यांक 1 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

संतान पक्ष की ओर से मन थोड़ा चिंतित रहेगा, आप उनके कार्य व भविष्य को लेकर काफी चिंतित नजर आएंगे। युवा वर्ग के जातक आज बुरी लत का शिकार हो सकते हैं, आपकी संगति आपका मार्ग भटका सकती है और आप नकारात्मकताओं की ओर अग्रसर होते चले जाएंगे। कोशिश करें कि आज स्वयं को विवादित मसलों में न पड़ने दें, यह आपके लिए नई मुसीबत उत्पन्न कर सकता है। आज अपने लक्ष्य को लेकर काफी संजीदा और तत्पर नजर आएंगे। आज आपके वैदेशिक कार्यो के बन जाने के आसार नजर आ रहे हैं।

अंक - 2

आपका आज का दिन आर्थिक मसलों को लेकर महत्वकारी होने वाला है। आपको लाभ की प्राप्ति होगी। अगर आज आप यात्रा पर जा रहे हैं, तो काफी सावधानी और सतर्कता बरतें। ट्रैफिक नियमों का पालन करें, किसी प्रकार की दुर्घटना आदि के घटित होने के होने के आसार नजर आ रहे हैं। कोशिश करें आज स्वयं को बुरे कार्यों में ना पड़ने दे, अनैतिकता की ओर बढ़ाया गया एक कदम आपको जीवन भर के लिए गर्त की ओर धकेल सकता है। आज आपके स्वजन आपके विरुद्ध खड़े हो सकते हैं। आज आपके मित्र व प्रियजन व पारिवारिक जन सभी आपको लेकर संजीदा नजर आएंगे, आपको और आपकी बातों को समझने का प्रयास करेंगे। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर दिन थोड़ा विवादित हो सकता है।

ये भी देखें: धन अर्जन के लिए अपनाइये वास्तु के कुछ खास चमत्कारी उपाय

अंक - 3

आज आप अपनी मेहनत के बलबूते पर हर प्रकार की सफलताओं को अर्जित करेंगे जिससे आपका दिन भी लाभकारी साबित होने वाला है। हालांकि आप अपने व्यस्त समय में से अपने मनोरंजन व खुशी हेतू भी समय निकाल लेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य किसी तथ्य को लेकर विवाद हो सकता है। वहीं कुछ जातकों को आज अपने कार्यक्षेत्र व जीवन के अन्य मोड़ पर प्रतिस्पर्धा, राग, द्वेष आदि का सामना करना पड़ सकता है। इन सभी तथ्यों का आपके मानसिक तनाव पर बुरा असर पड़ेगा, आपकी सेहत की स्थिति भी प्रभावित हो सकती हैं। आज धोखाधड़ी जैसे मसले भी सामने आ सकते हैं, अतः सतर्क एवं चौकन्ना रहें।

अंक - 4

आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। कानूनी मसलों को लेकर भी दिन आपके अनुकूल रहने वाला है। आज आपके सभी प्रकार के कार्य स्वयं ही बनते चले जाएंगे। ससुराल पक्ष की ओर से आपको कोई सुंदर उपहार प्राप्त हो सकता है। सामाजिक जनों की ओर से भी आपके प्रति सकारात्मक रवैया देखने को मिलेगा। आज आपके आसपास किसी प्रकार के शुभ कार्य के संपन्न होने के आसार हैं। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है जिससे मन खुशी से खिलखिला उठेगा। आज भाइयों के साथ बेवजह वाद-विवाद उत्पन्न हो सकता है, अतः बौद्धिकता का इस्तेमाल करें और ऐसे स्थान पर समझदारी व प्रेम दर्शाए। आज स्वयं को आप तनावमुक्त व आंतरिक तौर पर हर्षित महसूस करेंगे।

अंक - 5

आज आप स्वयं को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे, आप अपने आत्मविश्वास के बलबूते पर परिस्थितियों को सकारात्मक व अनुकूल बनाते हुए आगे बढ़ते चले जाएंगे। स्वयं को आप खुश महसूस करेंगे। आज आपके सुख-साधनों में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपने लिए अपना काफी समय निकाल पाएंगे। मित्र व पारिवारिक जनों का भी आपको सहयोग व साथ प्राप्त होगा जिससे मन खुशी से जगमगाता रहेगा। आपके कार्य पूर्ण हो जाएंगे। पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा, एक-दूसरे के मध्य प्रेम व सौहार्द की भावना बनी रहेगी।

ये भी देखें: बुधवार के मंत्र और उपाय, बरपेगी श्री गणपति की कृपा

अंक - 6

कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभकारी रहने वाला है। आज आप अपने कार्यों को आसानी से समय से पूर्व ही पूर्ण कर लेंगे जिससे आप अपने निजी जीवन को अपना अच्छा खासा समय दे पाएंगे। आप अपने पारिवारिक जीवन और कारोबार दोनों के मध्य बेहतरीन तालमेल स्थापित कर पाएंगे। आपके स्वास्थ्य की स्थिति आज कुछ ठीक नहीं रहेगी, इसलिए आपको अपनी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। आज आपको अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन सुखद रहने वाला है।

अंक - 7

आपका आज का दिन सामान्य तौर पर बढ़िया रहने वाला है। आज आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु स्वयं को सक्षम महसूस करेंगे। आपकी आमदनी में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। मीडिया व संचार आदि से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके सहकर्मी आपके प्रति स्नेह पूर्ण दृष्टि रखेंगे, आपके उच्च अधिकारी भी आपसे प्रेम जताएंगे और आप को महत्व देंगे। आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति शाम ढलते-ढलते थोड़ी बिगड़ सकती है, सर दर्द अथवा अन्य प्रकार की छोटी-मोटी समस्याएं आ सकती हैं। हालांकि अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। पारिवारिक जनों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

ये भी देखें: मूंगा रत्न के लाभ और धारण विधि

अंक - 8

आपका आज का दिन अच्छा रहने वाला है। दिन की शुरुआत आपके लिए काफी बेहतरीन रहेगी। आज दोपहर के पूर्व आपके कारोबार की स्थिति काफी बेहतरीन बनी रहेगी, आप खूब लाभ कमाएंगे और कारोबार में भी तरक्की की ओर अग्रसर रहेगा। वहीं दोपहर के बाद थोड़ी बहुत समस्याएं आएंगी। आपको आपके मनपसंद व अनुकूल खानपान व आपके आवश्यकताओं की वस्तुएं नहीं मिल पाएगी जिस वजह से आपका मन खिन्न रहेगा, इसका प्रभाव आपके कारोबार व अन्य क्षेत्रों पर भी पड़ेगा, परिस्थितियों में नकारात्मकता आने के आसार हैं। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातको को जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा।

अंक - 9

कारोबारी स्तर पर आज का दिन लाभकारी रहने वाला है। आज आपको पारिवारिक जनों की सलाह व सहयोग खूब काम आएगी। आप स्वयं को पारिवारिक जनों की वजह से सौभाग्यशाली महसूस करेंगे। दिन आपका काफी बढ़िया रहने वाला है। आज आप अपनी बौद्धिकता व ज्ञान के बलबूते पर कोई बड़ा लाभ हासिल कर सकते हैं। आज के दिन किसी फिजूल के तथ्य को लेकर परेशानियों से भरा व भागदौड़ से भरा बना रहेगा। आज के दिन आपकी अचल संपत्ति से जुड़े कार्यों के पूर्ण होने के आसार हैं। आज संतान के प्रति आप के मन में प्रेम स्नेह व सुकून की भावना बनी रहेगी।