मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 04 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 4 है तो वही भाग्यांक 9 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आज आपके द्वारा किए गए सभी कार्य स्वयं ही बनते चले जाएंगे। कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े न्यायिक मामलों में आपको सफलता की प्राप्ति होगी, मामला आपके के पक्ष में ही रहेगा। सरकारी कार्यों के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप के मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है। किसी विशिष्ट व श्रेष्ठ जन से मुलाकात होगी जिससे आपका मन अत्यंत ही प्रफुल्लित होगा। आज आप आत्मिक तौर पर स्वयं को खुश महसूस करेंगे। नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन शुभकारी रहेगा। आज पारिवारिक जनों के साथ आपका काफी समय व्यतीत कर सकते हैं।
अंक - 2
आज आर्थिक समस्याओं से निजात मिल सकता है, आपकी आर्थिक स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके धन लाभ होंगे, साथ ही आपकी आमदनी में वृद्धि होगी। कोशिश करें कि आज फिजूल के दिखावटी तथ्यों में ना ही पड़े तो बेहतर है अन्यथा आपके आर्थिक हालात बेहतर होने की बजाय और भी बदतर हो जाएंगे। उच्च अधिकारियों की नजरों में अपनी स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास करें, अपने कार्यक्षेत्र पर अधिक ध्यान दें एवं उन्नति हेतु प्रयत्नशील रहे। आर्थिक मसलों के लेनदेन में आपको अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज एक-दूसरे के प्रति समर्पित भाव दर्शाएंगे एवं एक-दूसरे के सहयोग हेतु तत्पर नजर आएंगे।
ये भी देखें: अपना आज का राशिफल जानें
अंक - 3
आज आर्थिक हालात कुछ ठीक नहीं रहेंगे, आज आपके अनावश्यक व्यय काफी खर्च हो सकते हैं किंतु आमदनी के कोई आसार नजर नहीं आएंगे। आप आर्थिक तौर पर अनेकानेक प्रकार के समस्याओं का सामना कर रहे होंगे। अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर आपका मन तनावग्रस्त रह सकता है। घर परिवार का वातावरण कुछ ठीक नहीं रहेगा, पिता-पुत्र के मध्य किसी तथ्य को लेकर वाद-विवाद बढ़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आज का दिन आपका कुछ ठीक नहीं रहेगा। कई कार्यों में आज आपको असफलता से रूबरू होना पड़ सकता है। किन्तु शाम तक स्थितियों में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। आज प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। स्वास्थ्य के तौर पर किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, अपना ध्यान रखें।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...