मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।
आज दिनांक 05 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 5 है, तो वहीं भाग्यांक 1 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।
अंक - 1
कार्यक्षेत्र में आपके उच्च अधिकारी आपके बौद्धिकता की अप्रत्यक्ष रूप से जांच परख कर सकते हैं, ऐसे में आपको अपनी ओर से काफी सावधान सतर्क व सक्रिय रहने की आवश्यकता है। आज आपको स्वयं को तेज तर्रार व चतुर रखने के साथ-साथ एक्टिव रखें, तभी आप बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति कर पाएंगे। आज आपको किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त करने में थोड़ी बहुत कठिनाइयों व चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, किंतु यदि आप मानसिक तौर पर जागरुक रहेंगे तो सफलता की प्राप्ति अवश्य ही करेंगे। किसी तथ्य को लेकर आपके मन में दुविधा की स्थिति अथवा तनाव के सामान्य स्थिति अवश्य ही बनी रहेगी। घर परिवार का वातावरण खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। कारोबारियों के लिए आज का दिन लाभप्रद रहेगा।
अंक - 2
आज आपके किसी स्वजन व सगे संबंधियों में से किसी की ओर से अशुभ समाचार की प्राप्ति हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं जो आपको मानसिक रूप से तनावग्रस्त कर सकता है। कारोबारी तौर पर भी आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। आज कोई भी निर्णय लेने से पूर्व विचार मंथन अवश्य ही कर ले, तभी कोई भी निर्णय ले अन्यथा आप को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। आज आपके यात्रा के योग बन रहे है, यात्रा के दौरान कुछ वरिष्ठ व विशेषज्ञों से मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए ज्ञान प्रद साबित होगा। संभवतः यह आपके भविष्य के लिए समय में काफी लाभप्रद साबित हो। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का आज का दिन उतार चढ़ाव संयुक्त रहने वाला है। आज के दिन यदि आप कोई भी निर्णय ले रहे हैं तो आप उसके लिए तत्कालीन परिस्थितियों की परख ले, साथ ही भविष्य हेतु भी विचार कर ले, तभी कोई भी कदम उठाएं ।
अंक - 3
आज आपको आपके स्वजनों अथवा आपके जीवन में महत्व रखने वाले व्यक्तियों में से किसी की ओर से लाभ की प्राप्ति होगी जिससे आपके मन को काफी प्रसन्नता की प्राप्ति होगी। आज कोशिश करें स्वयं को फिजूल के तथ्यों में ना ही डाला जाए तो बेहतर है अन्यथा यह आपके लिए छोटी-मोटी समस्या अथवा किसी बड़े कष्ट व परेशानियों का सबब बन सकती हैं। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र में अथवा अन्य तथ्यों में भी धैर्य समझदारी व संयम बरतने की आवश्यकता है, तभी आप विजय की प्राप्ति कर पाएंगे। आज आपको आपकी स्वजनों अथवा मित्रों की ओर से सहयोग की प्राप्ति हो सकती है। व्यापारिक स्तर पर आज आपकी पदोन्नति व वेतन वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...