दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 6 नवंबर 2020

Daily Numerology Prediction 6 November 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।

आज दिनांक 06 नवंबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 06 है तो वही भाग्यांक 3 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक - 1

आज अपने क्रोध व आवेश पर नियंत्रण स्थापित करने की चेष्टा करें। स्वयं को नकारात्मक तत्वों से दूर रखें और अनैतिकता गलत कार्यों से बचाए रखने की चेष्टा करें। अपने मन पर अंकुश लगाएं और स्वयं को संयमित रखें। आपका समय ठीक नहीं चल रहा है, आपके विरोधी भी हावी रहेंगे। अतः अपने आप को शांत रखने की चेष्टा करें, तभी आप अपना भला कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में अपना ध्यान अधिक से अधिक केंद्रित करने की चेष्टा करें।

अंक - 2

आज आप स्वयं को काफी ऊर्जावान, जोश और उत्साह से भरा हुआ महसूस करेंगे। आप अपने घर परिवार कारोबार सभी के लिए हर प्रकार की चुनौतियों का सामना करने हेतु स्वयं को तत्पर और तैयार महसूस करेंगे। आज आप अपने घर परिवार अथवा कार्यक्षेत्र आदि में कुछ विशेष परिवर्तन भी ला सकते हैं जो आपके मुताबिक भविष्य हेतु सकारात्मक साबित हो सकते हैं। कारोबार में भी परिवर्तन आएगा। आर्थिक मसलों को लेकर स्थिति बेहतर रहेगी। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी।

ये भी पढ़ें: मनी प्लांट से जुड़े वास्तु उपाय जो बढ़ाएंगे सुख समृद्धि

अंक - 3

आज का दिन आपका कुछ ठीक नहीं रहेगा, स्थिति उतार-चढ़ाव से युक्त बनी रहेगी। आपके समक्ष अनेक प्रकार की समस्याएं आएंगी, किंतु आपको हर समस्याओं व चुनौतियों से डटकर सामना करते हुए समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास करने की आवश्यकता है। अतः दृढ़ होकर साहस के साथ हर विषम परिस्थितियों का सामना करें और विजय हासिल करें। आज आपका व्यक्तित्व लोगों के मध्य आकर्षण का केंद्र बनेगा।

अंक - 4

आज आपके भाग्य के सितारे बुलंद है, आप स्वयं को भाग्यशाली भी महसूस करेंगे। आपको पारिवारिक जनों का स्नेह सहयोग व प्रेम प्राप्त होगा। पारिवारिक जनों के सहयोग की वजह से आप अपने जीवन में कुछ बेहतरीन मुकाम हासिल कर पाने में सफल हो सकते हैं। आज आप वाहन आदि की खरीदारी कर सकते हैं। अगर किसी नए कारोबार की शुरुआत हेतु मन बना रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। आज आपके द्वारा दूसरों को दिए गए पुराने कर्ज व उधार आदि आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं। आज आप स्वयं को शांत रखेंगे।

अंक - 5

पारिवारिक जनों का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। चंहु ओर घर परिवार में खुशहाली व्याप्त रहेगी। आप अपने स्वजनों व स्वयं हेतु नए वस्त्र, आभूषण, आदि खरीदने में काफी व्यस्त रह सकते हैं। मन खुश रहेगा। आप जरूरतमंदों की आवश्यकता हेतु तत्पर रहेंगे। घर के बड़े-बुजुर्गों के प्रति प्रेम दर्शाएंगे और उनकी सेवा शुश्रूषा हेतु तत्परता दिखाएंगे जिससे आपको आपके बुजुर्गों का आशीर्वाद, प्रेम व सहयोग प्राप्त होगा। कुल मिलाकर दिन आपका बढ़िया व्यतीत होने वाला है।

ये भी पढ़ें: माणिक रत्न के फायदे और इसको पहनने की विधि

अंक - 6

आज आप उन्नति के शीर्ष की ओर अग्रसर नजर आएंगे, आपका मन भी काफी खुश रहेगा। आज आपके आर्थिक हालात के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके द्वारा किए गए कार्यों के सफल होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। आपका दिन अत्यंत लाभकारी साबित होगा। किंतु ध्यान रखें, झगड़ा व वाद विवाद से जुड़े मसलों को तूल देने से बचें, ऐसे मसलों को सुलझाने का प्रयत्न करें। संभवत आज किसी विवादित मसलों का निपटारा भी हो जाए। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों का आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा।

अंक - 7

आज का दिन निवेश हेतु ठीक नहीं है। किया गया निवेश आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। आज स्वयं को शांत चित्त रखने का प्रयत्न करें, आप स्वयं को मानसिक तौर पर काफी तनावग्रस्त महसूस करेंगे। वहीं जो व्यक्ति किसी नये कारोबार व किसी नए तथ्य के आरंभ हेतु मन बना रहे हैं, उनके लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपके ऊपर पारिवारिक जिम्मेदारियों के बढ़ जाने के आसार हैं।

अंक - 8

अचल संपत्ति से जुड़ी वस्तुओं को लेकर सावधानी बरतें। आज के दिन अपने खर्च पर भी नियंत्रण स्थापित करें। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को भी अपनी सीमाओं का भान होना आवश्यक है। आज स्वयं को गैर कानूनी व अनिष्ट कार्यों से बचाने की चेष्टा करें। आज आप किसी सांस्कृतिक व पारिवारिक कार्यक्रम समारोह आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। इन्हीं सब के मध्य आपका पूरा दिन निकल जाएगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को आज कहीं घूमने-फिरने जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है।

अंक - 9

आज स्वयं को जोखिम भरे कार्यों से बचाने की चेष्टा करें, आज के दिन किसी भी प्रकार का जोखिम उठाना आपके लिए महंगा पड़ सकता है। सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आज आपका मन रचनात्मक कला आदि की ओर आकर्षित होगा। कारोबारियों के लिए आज का दिन काफी लाभकारी साबित हो सकता है। आज अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें, पेट से संबंधित समस्या से परेशान कर सकती है। इसलिए खानपान में स्वास्थ्यवर्धक तत्वों को शामिल करें।