अंक - 7
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते प्रगाढ़ होंगे, संभवत कुछ जातकों के आज नये प्रेम संबंध भी बने। आज आपको आपके स्वजनों व सगे-संबंधियों की ओर से कोई ऐसी सलाह मिल सकती है जो आपके लिए नकारात्मक तौर पर प्रभावी होगी, आपके लिए यह सलाह गलत साबित हो सकती है। कोशिश करें कि कोई भी निर्णय लेने से पूर्व परिस्थितियों की पूरी जांच परख कर ली जाए अन्यथा आपके द्वारा लिया गया निर्णय आगे चलकर आपको ही परेशान कर सकता है। आज का दिन आपका काफी व्यस्तता से भरा रहने वाला है। घर परिवार एवं अपनी संतान को आप अधिक समय नहीं दे पाएंगे। इस बात की ग्लानि आपको महसूस होगी।
अंक - 8
यदि आप साझेदारी में कारोबार कर रहे हैं, तो आज का दिन आप के लिए अत्यंत ही लाभप्रद साबित होने वाला है। आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं, यह यात्रा आप के लिए लाभकारी साबित होगी। यदि आप रक्तचाप या दिल की बीमारी आदि से पीड़ित हैं, तो आज का दिन आपके लिए कष्टदायक साबित हो सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के जीवन में अनेक प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं, ऐसे में आपको समझदारी बरतने की आवश्यकता है। आज आपके साथ किसी प्रकार के दुर्घटना आदि हो जाने के आसार हैं, अपनी ओर से पूरी सतर्कता व सावधानी बरतें।
अंक - 9
दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आप अचल संपत्ति की खरीदारी कर सकते हैं, ऐसे मसलों में आपका दिन शुभकारी साबित होगा। संतान के स्वास्थ्य को लेकर आपको अधिक आज सतर्क रहने की आवश्यकता है, उनके स्वास्थ्य की स्थिति काफी अधिक बिगड़ सकती है। संभवत अन्य पक्षों को लेकर भी संतान हेतु आज का दिन आपका चिंताजनक रहेगा। आर्थिक स्तिथि पहले की अपेक्षा बेहतर होगी परन्तु आज पैसों के लेनदेन में आपको सावधानी की आवश्यकता है, धोखाधड़ी अथवा नुकसान हो सकता है। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, कार्यक्षेत्र की स्थिति अधिक बेहतर नहीं रहेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रह जातको को अपने प्रिय से मिलने का सुनहरा अवसर आज प्राप्त हो सकते है। वैवाहिक जीवन में आज आपके जीवनसाथी आपको कोई सुंदर उपहार प्रदान कर सकते हैं।