आज का दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 7 अगस्त 2020

Daily Numerology Prediction 7 August 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

आज दिनांक 7 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 7 है तो वही भाग्यांक 1 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक 1

आज आपका दिन कार्यक्षेत्र हेतु बढ़िया रहने वाला है। यदि आप अपने करियर से जुड़े परीक्षा अथवा इंटरव्यू आदि के लिए जा रहे हैं तो आपको बढ़िया परिणाम की प्राप्ति होगी। ध्यान रहे बिना बात के किसी से ना उलझे, आज आप के किसी से वाद विवाद बढ़ने के योग बन रहे हैं। व्यर्थ के कामों में अपना समय गंवाने से बचें। आप अपना अधिक समय फोन पर दोस्तों से बात करने में व अन्य चीज़ों में अधिक समय बर्बाद करेंगे। वहीं आर्थिक मामलों में भी दिन कुछ ठीक नहीं है, आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में पति-पत्नी के बीच का संबंध बढ़िया बना रहेगा। संतान पक्ष की तरफ से आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। आप अपने दिन की शुरुआत को मानसिक ताजगी के साथ करें। आत्मविश्वास बनाए रखें।

अंक 2

आज आपको अपनी पारिवारिक ताकत की अनुभूति होगी। आप अपने घर परिवार की ओर से स्वयं को काफी मजबूत महसूस करेंगे। आज के दिन आप जिस भी कार्य के संबंध में विचार कर रहे होंगे, उसे पूर्ण करने हेतु पूरी जद्दोजहद करेंगे और सफलता हासिल करेंगे। यदि आप युवा वर्ग के जातक हैं तो अपने कार्य क्षेत्र व कार्य को लेकर अधिक भावुक ना होकर जमीनी स्तर पर आकर अपनी पहुँच को बढ़ाने की कोशिश करें और खूब मेहनत करें। आज आपके शत्रु यानी कि  विरोधियों की आपके सामने एक नहीं चलेगी। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे लोगों के बीच थोड़ी अनबन हो सकती है।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...