आज का दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 7 अगस्त 2020

Daily Numerology Prediction 7 August 2020 Ank Jyotish Bhavishya

अंक 7

आज आप स्वयं में मानसिक रूप से सुकून व शांति की अनुभूति करेंगे। वहीं भावनात्मक रूप से आप अपनी आवश्यकताओं व जरूरी चीज़ों को महत्व देंगे। ससुराल पक्ष की ओर से दिन बढ़िया रहने वाला है, संभवतः ससुराल पक्ष की ओर से कोई बड़ा लाभ भी मिल जाए। आप अपने घर के आर्थिक लेन देन, हिसाब आदि को बनाने में व्यस्त रहेंगे। सांसरिक दृष्टिकोण से आज का दिन आपके लिए नए-नए विकल्प लेकर आएगा। आपके कोई नजदीकी स्वजन व्यक्ति आपसे पुनः रिश्ता जोड़ने में प्रयासरत रहेंगे।

अंक – 8

आज के दिन कार्यस्थल एवं कारोबारी तौर पर माहौल आपके लिए हितकारी रहेगा। सहकर्मचारियों का साथ प्राप्त होगा। उच्च अधिकारियों आपकी मेहनत से प्रसन्न रहेंगे। आज आप किसी नई योजना पर भी काम शुरू कर सकते हैं। व्यापारिक तौर पर लाभ के कई मौके प्राप्त हो सकते हैं। आज के दिन शुगर से पीड़ित लोगों को खास सावधानी बरतने की आवश्यकता है। रुके हुए कार्यों में आज गति आ सकती है। आज के दिन किसी भी खास विषय कोई भी फैंसला लेने से पहले घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह जरूर लें। वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मिठास बनी रहेगी। नौकरी ढून्ढ रहे लोगों की आज मेहनत सफल हो सकती है।

अंक 9

वाहन चलाने से बचने का प्रयत्न करें, आज दुर्घटना आदि होने की संभावना है। आप अपनी हर बातों को मंथन कर बारीकी से परख कर समझाने में लगे रहेंगे। आपकी असाधारण व्यापारिक प्रतिभा व बौद्धिकता आपको कारोबार में काफी अच्छा मुनाफा करवाएंगी। आप अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते हुए नजर आएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वालों के जीवन में थोड़ी बहुत समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन आप अपने घर परिवार की देखभाल करेंगें और अपनी समस्याओं को समाप्त करने में प्रयासरत नजर आएंगे। आप आज अपने जीवनसाथी को प्रसन्न करने हेतु उनके मनपसंद का कोई सुंदर तोहफा आदि भी ला सकते हैं।