अंक - 7
यदि आप किसी नए कारोबार की शुरूआत हेतु मन बना रहे हैं, तो यह समय आपका काफी लाभकारी है। आज का दिन आपके कारोबार को शीर्ष तक ले जा सकता है। किसी भी निर्णय में आपकी बौद्धिक क्षमता व समझदारी का आज महत्वपूर्ण भाग रहेगा। आप अपनी चतुराई की वजह से परिस्थितियों को बेहतर बना कर सफलता की प्राप्ति करेंगे। प्रेम जीवन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आपको पारिवारिक जनों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी, प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के विवाह से जुड़े निर्णय पर पारिवारिक सहमति आज बन सकती है। आज आप किसी नए कारोबार की शुरूआत हेतु मन बना रहे हैं।
अंक - 8
घर परिवार का वातावरण कुछ ठीक नहीं रहेगा। पिता के साथ आपके संबंध बिगड़ सकते हैं। किसी तथ्य को लेकर वाद-विवाद उत्पन्न हो हो सकता है जिस वजह से पारिवारिक माहौल कलह क्लेश व पीड़ा से युक्त हो जाएगा। आज आप सामाजिक क्रिया कलाप में अपनी अच्छी भागीदारी निभाएंगे। आप अपनी बौद्धिकता की बदौलत परिस्थितियों को बेहतर बनाएंगे। आज आपके अचानक धन लाभ हो सकते हैं, संभवतः आपके अटके हुए धन भी आपको वापस प्राप्त हो जाए।
अंक - 9
आज आप स्वयं को काफी प्रफुल्लित और आंतरिक तौर पर खुश महसूस करेंगे। अविवाहित विवाह योग्य जातकों के विवाह से संबंधित प्रस्ताव आ सकते हैं, सम्भवतः आपके नये संबंध भी बन जाएं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, कुछ नये प्रेम संबंध भी बन सकते हैं। आज आपको अपने मन पर एवं अपनी इच्छाओं पर संयम और नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है अन्यथा आप कुछ नकारात्मक अथवा विपरीत कार्य कर सकते हैं।