दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 8 मार्च 2021

Daily Numerology Prediction 8 March 2021 Ank Jyotish Bhavishya

आज दिनांक 8 मार्च 2021 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 8 है तो वही भाग्यांक 7 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक-

अंक 1

आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है, आज आप स्वयं को काफी उत्साह व जोश से पूर्ण महसूस करेंगे। आपके घर परिवार का वातावरण काफी सुखद पर बेहतरीन रहने वाला है जो आपके मन को खुशहाली प्रदान करेगा। आप स्वयं को आत्मिक तौर पर भी संतुष्ट महसूस करेंगे। आज आप अपनी संतान के साथ अपना काफी समय व्यतीत करेंगे। सरकारी कार्यों लेकर आपका आज का दिन समस्या से भरा हो सकता है, वहीं किसी नए कार्य की शुरुआत हेतु दिन काफी शुभकारी है।

अंक 2

कानूनी विषय वस्तु को लेकर आपका आज का दिन काफी अधिक परेशानियों से भरा हो सकता है। आज आपके समक्ष अनेकों प्रकार की समस्याओं से भरी स्तिथियाँ आएंगी। आज आप अपने कार्य को यदि नियमित रखना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम योजना बनाकर अपने कदम आगे बढ़ा दें, तभी आप जीत हांसिल कर पाएंगे व अपने सभी कार्यों को पूर्णता तक पहुंचा पाएंगे। आज के दिन वरिष्ठ तथा विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही अपने महत्वपूर्ण निर्णय लें।

ये भी देखें: आज का मकर राशिफल जानिए

अंक 3

कारोबारियों के लिए आज का दिन काफी समस्याओं से पूर्ण रहने वाला है। आज आपके ऊपर काफी दबाव बना रहेगा, आर्थिक स्थिति भी कुछ ठीक नहीं रहेगी। आज आपका कई प्रकार से नुकसान भी हो सकता हैं, आप स्वयं को इन नुकसान से खुद की बौद्धिकता एवं चतुराई से ही बचा सकते हैं। आज आप अपने मन में क्रोध आवेश की भावना जागृत ना होने दें, अपने आवेश पर नियंत्रण रखें और अहंकारी स्वभाव प्रदर्शित ना करें।

अंक 4

आज के दिन आपको सभी कार्यों को लेकर योजनाबद्ध होने की आवश्यकता है। आप योजनाबद्ध होकर ही अपने कदम आगे बढ़ाए, तभी आप लाभ की प्राप्ति कर पाएंगे। आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। आप जिस कार्य के लिए प्रयत्न करेंगे, उन कार्यों के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं सेहत को लेकर आवश्यक सावधानी व परहेजी बरतने की आवश्यकता है, आपके खानपान की वजह से आपका स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।

अंक 5

आज का दिन निवेश करने हेतु हानिकारक साबित हो सकता है, अतः निवेश करने से बचें। आज किसी प्रकार की दुर्घटना के घटित होने के आसार नजर आ रहे हैं, अतः किसी प्रकार की यात्राओं पर ना ही जाएँ तो बेहतर है। यदि आप कुछ नया व बेहतर करना चाहते हैं तो आज का दिन ऐसे कार्यों को लेकर आपको उत्साहित करेगा और इसमें आपको सफलता भी दिलाएगा। समय आपके प्रति पूर्णतया अनुकूल है। आप अपने अंदर के आलस्य के भाव को दूर करने का प्रयास करें, यह आपके मन को शांति प्रदान करने का कार्य करेगा।

ये भी देखें: चंद्र दोष निवारण के सरल उपाय

अंक 6

आज आपके पारिवारिक दायित्वों में बढ़ोतरी होगी। आपके परिवारिक खर्च भी बढ़ सकते हैं, पर इन खर्चों की वजह से आप पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा चूँकि दूसरी ओर आपके आर्थिक लाभ होने के आसार हैं जिस वजह से आप स्वयं को आर्थिक तौर पर बेहतर महसूस करेंगे। आज आपका धार्मिक क्रियाकलापों में मन लगेगा, आप पूजा-पाठ जैसे कार्यक्रम में सम्मिलित भी हो सकते हैं। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन बढ़िया रहेगा।

अंक 7

आज आप स्वयं को स्वास्थ्य व शारिरिक तौर पर कष्टदायक स्थिति में महसूस करेंगे। आज आपके कुछ नए-नए जनों से संपर्क बढ़ेंगे जो काफी श्रेष्ठ व प्रभावी होंगे। ऐसी जनों से संपर्क आपके लिए भविष्य में फायदेमंद साबित होगा और आप इन संपर्कों से स्वयं को मान-सम्मान से भरा हुआ भी महसूस करेंगे। आज आपके विरोधी काफी सशक्त व प्रबल नजर आएंगे।

अंक 8

आज लंबे अरसे के बाद पुराने मित्रों के साथ भेंट करने का अवसर प्राप्त होगा जिस वजह से आज आप स्वयं को काफी उत्साहित व खुश महसूस करेंगे। आप आपके मन की सभी भावनाओं को अपने मित्र के साथ खुशी-खुशी साझा करेंगे। आज आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। आप शाम को आप स्वयं को बेचैन महसूस करेंगे। आज आपके साथ कुछ अनचाही घटनाएं भी घटित हो सकती हैं, अतः सतर्क रहें।

अंक 9

कारोबारियों के लिए आज का दिन उन्नति प्रदायक रहने वाला है। आज आप अपने कारोबार में कुछ नई-नई तकनीक को अपनाने के प्रयास में रहेंगे, हालाँकि इससे आपके कारोबार की स्थिति के बेहतर तथा उन्नत होने के आसार है। आज आपको आपके मित्रों की ओर से किसी खास विषय वस्तु को लेकर मार्गदर्शन प्राप्त हो सकता है जो आपके लिए काफी लाभदायक साबित होगा। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। किंतु आज आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप कामयाबी को पा सकेंगे।