दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 8 अक्टूबर 2020

Daily Numerology Prediction 8 October 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुल मिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा।

आज दिनांक 08 अक्टूबर 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 8  है तो वही भाग्यांक 4 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक- 1

पारिवारिक जनों की ओर से आपको प्रेम स्नेह की प्राप्ति होगी। आज आप किसी बड़े मुकाम को हासिल करेंगे जो आपको आंतरिक तौर पर प्रसन्नता प्रदान करेंगे। यदि आप किसी नए कारोबार को आरंभ करने हेतु मन बना रहे हैं, तो आज का दिन आपके लिए शुभकारी रहने वाला है, नए व्यापार से आपको लाभ की प्राप्ति होगी। आज आपके पुराने दिए हुए धन आपको वापिस मिल सकते हैं। अटके हुए धन भी प्राप्त हो जाने के आसार हैं। आज आप स्वयं को शांति व सुख के मध्य महसूस करेंगे।

अंक- 2

किसी भी कार्य को पूर्ण करने से पूर्व अपनी बौद्धिकता का इस्तेमाल करें, सोच समझकर निर्णय लें एवं कार्यों को पूर्ण करें। किसी भी तथ्य को लेकर अपने ऊपर पर नियंत्रण रखने की चेष्टा करें, क्रोध व आवेश में आकर किया गया कार्य आप का संपूर्ण नहीं हो पायेगा। अतः शांत मन से कार्य करें। आज आपको सरकारी कार्यों व योजनाओं में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, संयम बरतें। वहीं जिन जातकों को हड्डियों से जुड़े दर्द, घुटने आदि में तकलीफ  है, उनकी दर्द अथवा तकलीफ के आज और भी अधिक बढ़ जाने के आसार हैं।

अंक- 3

आज आप स्वयं को तनावग्रस्त महसूस कर सकते हैं, किसी ना किसी तथ्य को लेकर आपके मन में बेचैनी की भावना बनी रहेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने प्रियजन के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त हो सकता है, किंतु किसी ना किसी तथ्य को लेकर आप के मध्य नोकझोंक होती रहेगा। कोशिश करें कि रिश्तो में नोकझोंक की वजह से कड़वाहट ना आने दे। आज के दिन आपके किसी यात्रा पर जाने योग बन रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...