अंक - 7
पारिवारिक माहौल बढ़िया रहने वाला है, चहुँ और सुख-शांति और खुशहाली बरकरार रहेगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातक जीवनसाथी की भावनाओं को समझेंगे एवं महत्व देंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है, आज आपकी आपके प्रियजन से मुलाकात होगी जिससे आपके मध्य की सभी दूरियां समाप्त होगी एवं रिश्ते बेहतर होंगे। नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं है, आपका अपने कार्यों को सजगता के साथ करने की आवश्यकता है अन्यथा कार्यक्षेत्र में तनाव पूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाएगी।
ये भी देखें: मंगल ग्रह दोष को दूर करेंगे ये उपाय
अंक - 8
वैवाहिक जीवन व्यतीत करे रहे जातकों के लिए दिन कुछ ठीक नहीं है। आप के मध्य स्थिति तनावपूर्ण बनी रहेगी। वहीं घर के बड़े-बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है, उनकी सेहत की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, अपने कार्यक्षेत्र के प्रति अधिक जिम्मेदार हो जाए तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आज अचल संपत्ति से जुड़े मसले में आपको सफलता की प्राप्ति होगी, संभवत आज आपके जमीन-जायदाद आदि से जुड़े वाद-विवाद समाप्त हो जाए, इससे स्थिति भी बेहतर हो जाएंगी।
अंक - 9
स्वास्थ्य के मामले में आपका आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। आज आपकी किसी ऐसे जन से भेंट होगी जिनकी आदतों व क्रियाकलापों को आप बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे, उनके द्वारा की गई गतिविधियां आपके मन में कौतूहल व चिड़चिड़ापन उत्पन्न करेंगी। आज आपकी मानसिक चतुराई और बौद्धिकता से कई परिस्थितियों को संभालने में सफलता हासिल करेगें। संतान को लेकर मन थोड़ा दुखी रह सकता है।