दैनिक अंक ज्योतिष भविष्यफल 9 अगस्त 2020

Daily Numerology Prediction 9 August 2020 Ank Jyotish Bhavishya

मूलांक व्यक्ति के जन्मतिथि के अंकों का योग होता है। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 12 है तो आपके आपका मूलांक 1 + 2 = 3 होगा। वहीं यदि आपकी जन्म तिथि दो सामान्य अंको की होती है, जैसे कि 11 तो आपका मूलांक 1 + 1 = 2 होगा। किंतु यदि आप की जन्मतिथि केवल 1 अंकों की है जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 है तो आपका मूलांक 9 ही होगा। वहीं जातकों के पूर्ण जन्म तिथि अर्थात जन्म वर्ष, जन्म माह , जन्म तिथि तीनों के योग को भाग्यांक कहते हैं। जैसे कि यदि आप की जन्म तिथि 9 अगस्त 2000 की है तो आप का भाग्य अंक 9 + 8 + 2 + 0 + 0 + 0 = 19 यानी कि 1 + 9 = 10 यानी कि कुलमिलाकर भाग्यांक 1+ 0 = 1 होगा। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

आज दिनांक 9 अगस्त 2020 है। अंक ज्योतिष के अनुसार आज की तिथि के अनुरूप आज के दिन का मूलांक 9 है, तो वहीं भाग्यांक 3 है। तो चलिए जानते हैं क्या कहते हैं आज आपके लिए आपके अंक।

अंक 1

आज आप सामाजिक क्रियाकलापों में अधिक रूचि लेंगे एवं बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएंगे। वहीं घर परिवार में किसी जन की शिक्षा-दीक्षा आदि पर काफी धन व्यय होगा, संभवतः आपके घर के बच्चों की शिक्षा का मुद्दा हो। आज आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी किंतु वहीं आपके खर्च में भी बढ़ोतरी होगी। अतः दोनों का उतार-चढ़ाव बना रहेगा। कारोबारियों को आज चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, आपके समक्ष समस्याएं आएंगी, किंतु आपको इससे डटकर जूझने की आवश्यकता है। आज आपका मन रचनात्मकता अथवा कला की ओर आकर्षित होगा, आप अपनी कला को अधिक समय देंगे। वहीं घर परिवार में अथवा की स्वजन से आपके लंबे समय से वाद-विवाद चल रहे हो, तो आज उसे निपटाने की चेष्टा करें, इसके लिए आज का दिन काफी बढ़िया है।

ये भी देखें: जानिए कैसा है आपका आज का राशिफल

अंक 2

आज आपकी यात्रा के योग बन रहे हैं, संभवत यह यात्रा काफी लंबी हो, किंतु इससे आपके फायदे भी होंगे। हालांकि इस दौरान आपको अपना ख्याल रखने की आवश्यकता है। आज कार्य क्षेत्र में आपकी कार्य पद्धति से सभी लोग प्रसन्न रहेंगे, आपके उच्च अधिकारी भी आपके कार्य की सराहना करेंगे। अचल संपत्ति से संबंधित कोई मसला आपके मन को चिंतित कर सकता है। वहीं इन दिनों आपको अपने सेहत पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ रही है। मन को केंद्रित कर कार्यो को करने का प्रयत्न करें अन्यथा आपकी उन्नति अवरुद्ध होगी। किसी बात को लेकर आज आपके मन में तनाव की स्थिति बनी रहेगी।

अंक 3

कार्य क्षेत्र में आपको और भी अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है, हालांकि आप इससे पीछे भी नहीं हटेंगे जिस कारण से आप के लाभ के आसार बन रहे हैं। कारोबार में स्थिति अनुकूल बनी रहेगी। आर्थिक मामले में आज का दिन मान बढ़िया साबित होगा, आपको लाभ की प्राप्ति होगी। सावधान रहने की आवश्यकता है, दुर्घटना घटित होने की संभावना है। अतः समझदारी व सतर्कता से दिन व्यतीत करें। कोशिश करें कि फिजूल में किसी से वाद-विवाद उत्पन्न ना हो जाए।

आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...