आज दिनांक 10 फरवरी 2021 माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और दिन बुधवार का है। 2077 प्रमादी विक्रम सम्वत है। सूर्य दक्षिणायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। शिशिर ऋतु है। मासिक शिवरात्रि है। चतुर्दशी तिथि देर रात्रि 01 बजकर 08 मिनट (11 फरवरी 01:08am) तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात अमावस्या तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य धनिष्ठा नक्षत्र में रहते हुए मकर राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा भी दिन-रात मकर राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 07 बजकर 02 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 07 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: बुध ग्रह दोष को दूर करने के उपाय
नक्षत्र: उत्तराषाढा नक्षत्र दोपहर 02 बजकर 14 मिनट तक चलायमान रहेगा, फिर श्रवण नक्षत्र आरम्भ होगा।
योग: व्यतीपात योग 11 फरवरी प्रातः 05 बजकर 11 मिनट तक बना रहेगा, जिसके बाद वरीयान् योग शुरू होगा।
करण: विष्टि करण दोपहर 01 बजकर 36 मिनट तक, फिर शकुनि देर रात्रि 01 बजकर 08 मिनट (11 फरवरी 01:08am) तक बना रहेगा, जिसके बाद चतुष्पाद शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: बुधवार के मंत्र और उपाय, बरपेगी श्री गणपति की कृपा
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त