आज दिनांक 11 फरवरी 2021 माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और दिन बृहस्पतिवार का है। 2077 प्रमादी विक्रम सम्वत है। सूर्य दक्षिणायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। शिशिर ऋतु है। मौनी अमावस्या है। अमावस्या तिथि मध्यरात्रि 12 बजकर 35 मिनट (12 फरवरी 00:35am) तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात माघ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य धनिष्ठा नक्षत्र में रहते हुए मकर राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा देर रात्रि 02 बजकर 13 मिनट तक मकर, फिर कुम्भ राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 07 बजकर 02 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 09 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: जानें क्या करें और क्या ना करें बृहस्पतिवार के दिन, बनी रहेगी माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा दृष्टि
नक्षत्र: श्रवण नक्षत्र दोपहर 02 बजकर 53 मिनट तक चलायमान रहेगा, फिर धनिष्ठा नक्षत्र आरम्भ होगा।
योग: वरीयान् योग 12 फरवरी तड़के सुबह 03 बजकर 35 मिनट तक बना रहेगा, जिसके बाद परिघ योग शुरू होगा।
करण: चतुष्पाद करण दोपहर 12 बजकर 50 मिनट तक, फिर नाग मध्यरात्रि 12 बजकर 35 मिनट (12 फरवरी 00:35am) तक बना रहेगा, जिसके बाद किंस्तुघ्न शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: आज का राशिफल द्वारा जानें क्या कहते हैं आपके सितारे
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त