आज दिनांक 19 मई 2021 वैसाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि और दिन बुधवार का है। 2078 विक्रम सम्वत है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। ग्रीष्म ऋतु है। सप्तमी तिथि दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात अष्टमी तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य कृत्तिका नक्षत्र में रहते हुए वृषभ राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा दोपहर 03 बजकर 50 मिनट तक कर्क, तत्पश्चात सिंह राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: प्रातः 05 बजकर 30 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 08 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: बुध ग्रह दोष शांति हेतु उपाय
नक्षत्र: अश्लेशा नक्षत्र दोपहर 03 बजकर 50 मिनट तक चलायमान रहेगा, फिर मघा नक्षत्र आरम्भ होगा।
योग: ध्रुव देर रात्रि 01 बजकर 12 मिनट (20 मई 01:12am) तक बना रहेगा, जिसके बाद व्याघात योग शुरू होगा।
करण: वणिज दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक, फिर विष्टि मध्यरात्रि 12 बजकर 45 मिनट (20 मई 00:45am) तक बना रहेगा, जिसके बाद बव शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: बुधवार के खास मंत्र एवं उपाय
आज के शुभ मुहूर्त
विजय मुहूर्त: दोपहर 02 बजकर 35 मिनट से दोपहर 03 बजकर 30 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त: सांय 06 बजकर 56 मिनट से सांय 07 बजकर 19 मिनट तक
निशिता मुहूर्त: रात 11 बजकर 59 मिनट से लेकर मध्यरात्रि 12 बजकर 39 मिनट (20 मई 00:39am) तक
ब्रह्म मुहूर्त: 20 मई प्रातः 04 बजकर 07 मिनट से प्रातः 04 बजकर 48 मिनट तक
आज के अशुभ मुहूर्त
गण्ड मूल: पूर्ण दिन चलायमान रहेगा
यमगण्ड: सुबह 07 बजकर 09 मिनट से सुबह 08 बजकर 52 मिनट तक है
दुर्मुहूर्त काल: सुबह 11 बजकर 48 मिनट से दोपहर 12 बजकर 46 मिनट तक
गुलिक काल: सुबह 10 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 19 मिनट
राहुकाल: दोपहर 12 बजकर 16 मिनट से दोपहर 02 बजकर 01 मिनट तक
भद्रा काल: दोपहर 12 बजकर 48 मिनट से मध्यरात्रि 12 बजकर 44 मिनट (20 मई 00:44am) तक
वर्ज्य काल: 20 मई सुबह तड़के 03 बजकर 51 मिनट से 20 मई प्रातः 05 बजकर 29 मिनट तक