आज दिनांक 25 जनवरी 2021 पौष मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि और दिन सोमवार का है। 2077 प्रमादी विक्रम सम्वत है। सूर्य दक्षिणायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। शिशिर ऋतु है। द्वादशी मध्यरात्रि 12 बजकर 28 मिनट (26 जनवरी 2021 00:28am) तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात त्रयोदशी तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य श्रवण नक्षत्र में रहते हुए मकर राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा दोपहर 01 बजकर 06 मिनट तक वृषभ, तत्पश्चात मिथुन राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 07 बजकर 12 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 05 बजकर 57 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: वार्षिक राशिफल 2021 जानिए
नक्षत्र: मृगशिरा नक्षत्र देर रात्रि 01 बजकर 58 मिनट (26 जनवरी 2021 01:58am) तक चलायमान रहेगा, फिर आर्द्रा नक्षत्र आरम्भ होगा।
योग: इंद्र योग रात 10 बजकर 32 मिनट तक बना रहेगा, जिसके बाद वैधृति योग शुरू होगा।
करण: बव करण सुबह 11 बजकर 44 मिनट तक, फिर बालव मध्यरात्रि 12 बजकर 28 मिनट (26 जनवरी 2021 00:28am) तक बना रहेगा, जिसके बाद कौलव शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: वार्षिक 2021 शुभ मुहूर्त एवं दिन
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त