आज दिनांक 28 मार्च 2021 फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि और दिन रविवार का है। 2077 प्रमादी विक्रम सम्वत है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। वसंत ऋतु है। पूर्णिमा तिथि मध्यरात्रि 12 बजकर 20 मिनट (29 मार्च 00:20am) तक चलायमान रहेगी, तत्पश्चात चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य उत्तर भाद्रपद नक्षत्र में रहते हुए मीन राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा देर रात्रि 01 बजकर 43 मिनट (29 मार्च 01:43am) तक कन्या राशि, तत्पश्चात तुला राशि में संचार करेगा।
सूर्योदय: प्रातः 06 बजकर 16 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 39 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: सूर्य देव जी की आरती
नक्षत्र: हस्त नक्षत्र दोपहर 03 बजकर 04 मिनट तक चलायमान रहेगा, फिर चित्रा नक्षत्र आरम्भ होगा।
योग: ध्रुव योग शाम 05 बजकर 56 मिनट तक बना रहेगा, जिसके बाद व्याघात योग शुरू होगा।
करण: बालव करण सुबह 10 बजकर 39 मिनट तक, फिर कौलव रात 08 बजकर 56 मिनट तक बना रहेगा, जिसके बाद तैतिल शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: रविवार के दिन क्या करें और क्या ना करें
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त