आज दिनांक 16 अगस्त 2020 भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और दिन रविवार का है। विक्रम संवत् 2077 है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। वर्षा ऋतु है। द्वादशी तिथि दोपहर 01 बजकर 52 मिनट तक चलायमान रहेगी, इसके पश्चात त्रयोदशी तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य अश्लेशा नक्षत्र में शाम 07 बजकर 27 मिनट तक कर्क राशि मे संचार करेगा, तत्पश्चात यह मघा नक्षत्र में प्रवेश कर सिंह राशि में संचार करेगा। वहीं चंद्रमा अर्धरात्रि 12 बजकर 53 मिनट (17 अगस्त 00:53 am) तक मकर, तत्पश्चात कर्क राशि मे संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 52 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 06 बजकर 58 मिनट पर।
चंद्रोदय: 17 अगस्त सुबह तड़के 03 बजकर 35 मिनट (03:35am) पर।
चन्द्रास्त: संध्या 05 बजकर 03 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: रविवार के विशेष मंत्र और उपाय
नक्षत्र: आर्द्रा नक्षत्र सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक चलायमान रहेगा, जिसके बाद पुनर्वसु नक्षत्र शुरू होगा।
योग: वज्र योग प्रातः 07 बजकर 52 मिनट तक रहेगा, इसके बाद सिद्धि योग की शुरुआत होगी।
करण: तैतिल करण दोपहर 01 बजकर 51 मिनट तक, फिर इसके बाद गर करण अर्धरात्रि 01 बजकर 19 मिनट (17 अगस्त 01:19 am) तक बना रहेगा, तत्पश्चात वणिज करण शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: सूर्य शांति के अचूक उपाय एवं मंत्र
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त