आज दिनांक 18 जुलाई 2020 श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी तिथि और दिन शनिवार का है। विक्रम संवत् 2077 है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। वर्षा ऋतु है। त्रियोदशी तिथि अर्धरात्रि 12 बजकर 42 मिनट (19 जुलाई 00:42 am) तक चलायमान रहेगी, इसके पश्चात चतुर्दशी तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य पुनर्वसु नक्षत्र में रहते हुए कर्क राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा सुबह 09 बजे तक वृषभ, तत्पश्चात मिथुन राशि मे संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 37 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 21 मिनट पर।
चंद्रोदय: 19 जुलाई सुबह तड़के 03 बजकर 57 मिनट (19 जुलाई 03:57 am) पर।
चन्द्रास्त: शाम 05 बजकर 24 मिनट पर।
ये भी पढ़ें: शनि और शनिवार के 9 अचूक उपाय जो करेंगे सभी कष्ट दूर
नक्षत्र: मृगशिरा नक्षत्र रात 09 बजकर 26 मिनट तक चलायमान रहेगा, जिसके बाद आर्द्रा नक्षत्र शुरू होगा।
योग: ध्रुव योग रात्रि 11 बजकर 09 मिनट तक रहेगा, इसके बाद व्याघात योग की शुरुआत होगी।
करण: गर करण दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक, फिर वणिज करण अर्धरात्रि 12 बजकर 42 मिनट तक बना रहेगा, तत्पश्चात विष्टि करण शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: शनि के दोष को दूर करेंगे ये उपाय
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त