आज दिनांक 29 जुलाई 2020 श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और दिन बुधवार का है। विक्रम संवत् 2077 है। सूर्य उत्तरायण की स्थिति में उत्तर गोलार्द्ध में मौजूद है। वर्षा ऋतु है। दशमी तिथि अर्धरात्रि 01 बजकर 18 मिनट (30 जुलाई 01:18 am) तक चलायमान रहेगी, इसके पश्चात एकादशी तिथि का आरम्भ होगा।
आज सूर्य पुष्य नक्षत्र में रहते हुए कर्क राशि मे संचार करेगा, वहीं चंद्रमा दिन-रात वृश्चिक राशि मे संचार करेगा।
सूर्योदय: सुबह 05 बजकर 39 मिनट पर।
सूर्यास्त: शाम 07 बजकर 13 मिनट पर।
चंद्रोदय: दोपहर 02 बजकर 28 मिनट पर।
चन्द्रास्त: अर्धरात्रि 01 बजकर 26 मिनट (30 जुलाई 01:26 am) पर।
ये भी पढ़ें: बुधवार के विशेष मंत्र और उपाय
नक्षत्र: विशाखा नक्षत्र प्रातः 08 बजकर 34 मिनट तक चलायमान रहेगा, जिसके बाद अनुराधा नक्षत्र शुरू होगा।
योग: शुक्ल योग दोपहर 03 बजकर 36 मिनट तक रहेगा, इसके बाद ब्रह्म योग की शुरुआत होगी।
करण: तैतिल करण दोपहर 02 बजकर 04 मिनट तक, फिर इसके बाद गर करण अर्धरात्रि 01 बजकर 18 मिनट (30 जुलाई 01:18 am) तक बना रहेगा, तत्पश्चात वणिज करण शुरू होगा।
ये भी पढ़ें: बुध ग्रह दोष निवारण के उपाय
आज के शुभ मुहूर्त
आज के अशुभ मुहूर्त